{"_id":"6861227b548bb488590175d9","slug":"theft-in-the-vacant-house-of-senior-agriculture-officer-dindori-news-c-1-1-noi1225-3112364-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dindori News: कृषि अधिकारी के सूने मकान में चोरी, बाइक, नकदी और जेवरात सहित लाखों का माल ले उड़े चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dindori News: कृषि अधिकारी के सूने मकान में चोरी, बाइक, नकदी और जेवरात सहित लाखों का माल ले उड़े चोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडोरी
Published by: डिंडोरी ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 06:00 PM IST
सार
अमरपुर जनपद पंचायत में पदस्थ मान सिंह परस्ते के घर से चोर नकदी, बाइक, जेवरात, घरेलू सामान और राशन भी समेट फरार हो गए। परस्ते परिवार ने मई महीने में ही चोरी हुई बाइक खरीदा थी।
विज्ञापन
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।
विज्ञापन
विस्तार
डिंडोरी शहर के वार्ड क्रमांक 14 में सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर मान सिंह परस्ते के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर से लाखों का सामान पार कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मान सिंह परस्ते अमरपुर जनपद पंचायत में पदस्थ हैं और पिछले करीब 15 साल से डिंडोरी में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। चार दिन पूर्व वे अपनी पत्नी सुशीला और बेटी साक्षी के साथ अपने पैतृक गांव रुसा माल गए थे। शनिवार को सरकारी अवकाश का लाभ उठाते हुए वे खेतों के काम के लिए गांव में ही रुक गए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार, 2.95 लाख का 17 किलो 'माल' पुलिस ने किया जब्त
चोर घर में रखी नकदी, बाइक, जेवरात, घरेलू सामान और राशन भी समेट फरार हो गए। परस्ते परिवार ने मई महीने में ही चोरी हुई बाइक खरीदी थी। परस्ते परिवार को घर में चोरी की जानकारी तब मिली जब रविवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला है और सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
ये भी पढ़ें: गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार, 2.95 लाख का 17 किलो 'माल' पुलिस ने किया जब्त
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार सूने घरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे मोहल्ले में डर का माहौल है। वे प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ं

कमेंट
कमेंट X