{"_id":"65ec02a6c99fe10021037aba","slug":"former-union-minister-suresh-pachauri-who-joined-bjp-attacked-congress-rahul-gandhi-2024-03-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP politics: BJP में आए पूर्व MP पचौरी का कांग्रेस पर हमला, कहा-अयोध्या से आए निमंत्रण को ठुकराना अमर्यादित था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP politics: BJP में आए पूर्व MP पचौरी का कांग्रेस पर हमला, कहा-अयोध्या से आए निमंत्रण को ठुकराना अमर्यादित था
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 09 Mar 2024 12:03 PM IST
सार
MP politics: सुरेश पचौरी ने कहा कि राजीव गांधी ने मुझे शंकराचार्य के पास मंदिर के विषय में क्या काम करना चाहिए इस लेकर बात करने के लिए भेजा था। शंकराचार्य ने कहा था कि मंदिर बनना चाहिए। राजीव गांधी में भी कहा था ऐसा ही होगा। फिर किसके दबाव में आमंत्रण अस्वीकार किया गया।
विज्ञापन
भाजपा में शामिल हुए सुरेश पचौरी का कांग्रेस पर हमला।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
MP politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मध्य प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। आज शनिवार को भोपाल में कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक समेत 13 नेता भाजपा में शामिल हो गए। हाल ही में मप्र से हुई राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की विदाई के बाद नेताओं का कांग्रेस का साथ छोड़ा बड़ी चर्चा का विषय बन गया। कांग्रेस छोड़ने वालों में एक बड़ा नाम है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का है। भाजपा में शामिल होने के बाद पचौरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। पढ़ें क्या बोले सुरेश पचौरी...
Trending Videos
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा- आज बड़ा पावन दिन है। जब मैंने राजनीति में प्रवेश किया था तब समाजसेवा करना मेरा ध्येय था। कभी सेना के शौर्य पर सवाल खड़े नहीं किए जाते थे, जहां तक धार्मिक सवाल की बात है तो अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम (राम मंदरि प्राण प्रतिष्ठा) के निमंत्रण को ठुकराना गलत था। वो अमर्यादित था। ऐसा नहीं करना चाहिए था, तब ताला खुलवाया था तो जाना चाहिए था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरेश पचौरी ने कहा कि राजीव गांधी ने मुझे शंकराचार्य के पास मंदिर के विषय में क्या काम करना चाहिए इस लेकर बात करने के लिए भेजा था। शंकराचार्य ने कहा था कि मंदिर बनना चाहिए। राजीव गांधी में भी कहा था ऐसा ही होगा। इस सब के दस्तावेज मेरे पास है, फिर किसके दबाव में आमंत्रण अस्वीकार किया गया। पचौरी ने कहा कि मैंने भगवान राम का सम्मान न करने वालों का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राख के ढेर पर ना शोले हैं और न अंगारे हैं, फिर हम क्यों बेवफा हो गए। कोई तो बात रही होगी। मैं बिना किसी मांग और किसी दबाव के चलते भाजपा में आया हूं।

कमेंट
कमेंट X