{"_id":"6931940b01028b9e300f8a21","slug":"husband-throws-wife-and-2-year-old-daughter-from-roof-due-to-suspicion-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3700158-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: शक की वजह से पत्नी और दो साल की बेटी को छत से फेंका, दोनों गंभीर घायल, आरोपी पति गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: शक की वजह से पत्नी और दो साल की बेटी को छत से फेंका, दोनों गंभीर घायल, आरोपी पति गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Thu, 04 Dec 2025 09:15 PM IST
सार
ग्वालियर में पति ने शक और नशे में अपनी पत्नी आरती व दो साल की बेटी को 10 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
आरोपी पति
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी और दो साल की बेटी को शक के चलते छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। नीचे पत्थरों के बीच गिरकर मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना पनिहार थाना क्षेत्र के रायपुर कला की है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घायल महिला अपनी बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
दरअसल ग्वालियर देहात पनिहार थाना स्थित रायपुर कला गांव निवासी 23 साल की आरती आदिवासी की शादी तीन साल पहले श्याम आदिवासी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उस पर शक करता था और शराब के नशे में मारपीट करता था। दो साल पहले आरती ने बेटी मानवी को जन्म दिया। लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर पांच महीने पहले आरती अपने मायके में आकर रहने लगी। जिस पर पति श्याम भी उसके मायके में ही आकर रहने लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में हो रही बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की बहन की शादी, हल्दी रस्म में जमकर नाचे
शाम के समय आरती, उसकी मां रामदेवी और बहन काजल छत पर गेहूं साफ कर रहे थे। तभी पास ही ताऊ मोहन कुमार की छत पर श्याम आदिवासी शराब पी रहा था। कुछ देर बाद उसने ताऊ के घर की छत से नशे में आरती और उसकी मां को गालियां देना शुरू कर दिया। लगातार गाली गलौज से परेशान होकर आरती अपनी दो साल की बेटी को गोद लिए पति को समझाने के लिए उसके पास पहुंची तो पति ने यहां उससे मारपीट शुरू कर दी और उसकी गर्दन पकड़कर घसीटकर घर की पहली मंजिल की बिना मुंडेर की छत पर ले गया और मासूम बेटी समेत नीचे फेंक दिया। जिस छत से आरोपी ने पत्नी व बेटी को फेंका उसकी ऊंचाई करीब 10 फीट थी। नीचे पत्थर पड़े हुए थे महिला और उसकी बेटी पत्थरों पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस पर बहन और मां ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घायल पत्नी

कमेंट
कमेंट X