Indore:रणजीत हनुमान प्रभातफेरी के लिए उषा नगर-अन्नपूर्णा मार्ग पर ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित
इंदौर में 12 दिसंबर को रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी निकलेगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। तीन प्रमुख मार्गों पर इसके लिए आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। तीन स्थानों पर पार्किंंग की व्यवस्था भी की गई है।
विस्तार
रणजीत हनुमान मंदिर से निकलने वाली प्रभात फेरी के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए 12 दिसबंर को सुबह तीन बजे से फूठीकोटी, उषा नगर, और अन्नपूर्णा मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी ट्रैफिक विभाग ने की है।
फूटी कोठी चौराहा से रणजीत हनुमान रोड होकर महुनाका चौराहा तक आवागमन बंद रहेगा।वाहन चालक फूटी कोठी से चंदन नगर, गंगवाल चौराहा मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। जूनी इंदौर, भंवरकुआ जाने वाला ट्रैफिक गोपुर चौराहा और चाणक्यपुरी चौराहा से आगे बढ़ सकता है।
इसके अलावा चाणक्यपुरी से अन्नपूर्णा रोड होते हुए महुनाका तक आवागमन अस्थायी रूप से बंद रहेगा। वाहन चालक लालबाग टी,केसरबाग रोड का उपयोग कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक की व्यवस्था की है।
कलेक्टोरेट की दिशा से आने वाले वाहन लालबाग परिसर में वाहन पार्क कर सकेंगे। गंगवाल क्षेत्र से आने वाले वाहन, सराफा स्कूल एमअेाजी लाइन में वाहन पार्क कर सकेंगे। अन्नपूर्णा मार्ग की तरफ से आने वाले वाहन दशहरा मैदान में वाहन पार्क सकेंगे।
प्रभातफेरी को लेकर मंदिर समिति की तैयारियां जोरों पर है। रामायण पर आधारित दो झांकियों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा दस से ज्यादा भजन मंडलियां भी प्रभातफेरी में चलेगी। प्रभातफेरी में शामिल भक्त नंगे पैर चलेंगे। दो लाख से ज्यादा लोग प्रभातफेरी का हिस्सा होंगे। चार किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर 200 से ज्यादा स्वागत मंच लगाए जाएंगे। उन मंचों से रहवासी अलग अगल प्रकार के व्यंजन भी भक्तों को देते है। रणजीत हनुमान में चार दिनी उत्सव भी शुरू हो चुका है।

कमेंट
कमेंट X