सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Lecture series on the foundation day of Abhyas Mandal, journalist Nidhi Vice Chancellor expressed her views

Indore News: वरिष्ठ पत्रकार निधि कुलपति ने कहा-मीडिया के प्रति विश्वास टूटा है, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 12 Sep 2025 09:43 PM IST
विज्ञापन
सार

अभ्यास मंडल के 67वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला में पत्रकार निधि कुलपति ने समकालीन चुनौतियां और मीडिया की भूमिका पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि टीवी न्यूज़ पर लगे आरोप दुखद हैं, मीडिया पर विश्वास कायम रखना जरूरी है। पर्वतीय क्षेत्रों में आपदाओं और ग्लेशियर पिघलने को लेकर ठोस कदम उठाने पर बल दिया।

Lecture series on the foundation day of Abhyas Mandal, journalist Nidhi Vice Chancellor expressed her views
निधि कुलपति मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहीं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभ्यास मंडल के 67वें स्थापना दिवस पर आयोजित व्याख्यानमाला में वरिष्ठ पत्रकार निधि कुलपति मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहीं। अभिनव कला समाज में आयोजित व्याख्यानमाला में समकालीन चुनौतियां व मीडिया की भूमिका विषय पर उन्होंने कहा कि हर कालखंड में चुनौतियां होती हैं। जब सभी तरफ चुनौतियां होती है तो मीडिया भी उससे अछूता नहीं रहता है। 
loader
Trending Videos


निधि कुलपति ने कहा कि आज जिस तरह के आक्षेप टीवी न्यूज़ पर लग रहे हैं, वह दुखद है। हमारे देश की यह संस्कृति है कि हम बीमार, रोगी व्यक्ति की तामीरदारी करते हैं। यदि हमें हाथ में चोट लगती है तो हम हाथ को नहीं काट देते हैं। हम केवल आरोप लगाकर टीवी न्यूज़ को नहीं छोड़ सकते। मीडिया पर लगे जख्म की मरहम पट्टी की जरूरत है। पत्रकारिता एक प्रवाह है जो रास्ता बना ही लेती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- MPPSC 2024 Result: लड़कियों ने किया कमाल, टॉप 13 में 5 ने बनाई जगह

 उन्होंने कहा कि मीडिया के प्रति विश्वास टूटा है, लेकिन हमें उम्मीद नहीं छोड़ना चाहिए। सोशल मीडिया की तरफ युवा इसलिए मूड रहे है,क्योंकि दूसरे मीडिया पर भरोसा कम हुआ है, लेकिन आज भी कई अच्छा काम कर रहे है। आपदाओं को कवर करने पत्रकार गए हैं। समाज से जुड़ी बातें सामने लाते हैं। उनके पीछे हमें खड़े रहना चाहिए। प्रिंट मीडिया पर विश्वास अब भी कायम है।

उन्होंने सम सामयिक मुद्दों को उठाते हुए कहा कि इस समय पर्वतीय इलाके में प्राकृतिक आपदा का लगातार आना चिंता का विषय है। ऐसे में यह सोचा जाना चाहिए कि आखिर हमसे क्या गलती हुई और वह गलती कहां हुई। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में स्थिति को बदलने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें- नर्मदा परिक्रमा के राज आएंगे सामने! RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत करेंगे पुस्तक का विमोचन

उन्होंने कहा कि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के तापमान से ज्यादा गति से पर्वतीय क्षेत्र में तापमान बढ़ता है। 1 वर्ष में बर्फ का पिघलना ज्यादा तेज हो गया है। इस सदी में 75% ग्लेशियर पिघल जाएंगे। उत्तराखंड में 800 किलोमीटर में 881 लैंडस्लाइड हुई है। इसमें से 80% हाईवे से 100 किलोमीटर के दायरे में हुई है। जोशीमठ में 800 घर में क्रैक आए हैं। वहां पर 2006 से 2022 के बीच में मकान की संख्या दोगुनी हो गई। 

कार्यक्रम का संचालन माला सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवाजी मोहिते , अशोक कोठारी, पीसी शर्मा, वैशाली खरे, दीप्ति हाडा मौजूद थे। इस कार्यक्रम में अभ्यास मंडल के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed