सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   Another explosion at OFK, employee injured, second accident in a week

Jabalpur News: ओएफके में फिर विस्फोट, कर्मचारी घायल, एक सप्ताह में दूसरा हादसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Tue, 04 Nov 2025 10:22 PM IST
सार

जबलपुर की आयुध निर्माणी (ओएफके) में एफ-9 सेक्शन में मल्टीमोल्ड हैंड ग्रेनेड तैयार करते समय विस्फोट हुआ, जिसमें कर्मचारी प्रतीमेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार हादसों से मजदूर संगठन आक्रोशित हैं और जांच में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं। 

विज्ञापन
Another explosion at OFK, employee injured, second accident in a week
ओएफके में फिर विस्फोट, कर्मचारी घायल, एक सप्ताह में दूसरा हादसा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हादसों के लिए चर्चा में रहने वाली शहर की आयुध निर्माणी ओएफके एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार सुबह फैक्ट्री के एफ-9 सेक्शन में विस्फोट होने से पूरी निर्माणी में हडकंप मच गया। इस हादसे में एक कर्मचारी को गंभीर चोटें पहुंचने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट उस दौरान हुआ जब कर्मचारी मल्टीमोल्ड हैंड ग्रेनेड के उत्पादन से जुड़े काम में लगा हुआ था। तेज आवाज के साथ हुए धमाके से निर्माणी का कैंपस गूंज उठा था। हालांकि प्रबंधन ने आनन फानन में स्थिति को देखते हुए घायल कर्मी को अस्पताल पहुंचाया।

Trending Videos


ओएफके के एफ-9 सेक्शन की घटना
जानकारी के मुताबिक ओएफके के बिल्डिंग नंबर 130 के एफ-9 सेक्शन में प्रतिमेश ठाकुर नामक कर्मी मल्टीमोल्ड हैंड ग्रेनेड के डेटोनेटर को तैयार कर रहा था। इसी दौरान डेटोनेटर में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। घटना सुबह 9.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। धमाके की आवाज सुन मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने देखा कि प्रतिमेश के लेफ्ट हेंड से काफी खून बह रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: आरोपी डॉक्टर की जमानत याचिका पर सुनवाई बढ़ी, हाईकोर्ट में पेश किए गए 11 आपत्ति आवेदन

संभवत: डेटोनेटर ब्लास्ट में उसके हाथ की एक अंगुली भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थिति को भांपते हुए तत्काल ही घायल को ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल कर्मचारी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। विस्फोटक की चपेट में आने वाले अंग का अगर समय रहते उचित उपचार नहीं किया जाता है तो बारूद से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके पूर्व 31 अक्टूबर को ए-1 सेक्शन में प्रेस मशीन में काम करते समय सुभाष आलम नामक कर्मी का अंगुली कट गई थी। उक्त घटना को लेकर बोर्ड ऑफ इंक्वारी बैठाई गई है।

मजदूर संगठनों में आक्रोश
वहीं दूसरी ओर मजदूर संगठनों का कहना है कि लगातार फैक्ट्री हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। जांच कमेटी बनाई जाती है, लेकिन उसमें कर्मी ही कसूरवार साबित होता है। न जाने अब तक कितनी कमेटियां बनी लेकिन किसी अफसर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजदूर नेताओं का कहना है कि मंगलवार की घटना में डीबी ड्रेस पहनने के बावजूद स्टेटिक चार्ज हुआ या कर्मी की लापरवाही कोई लापरवाही हुई ये जांच का विषय है। प्रबंधन इसकी जांच करेगा।

ओएफके में फिर विस्फोट, कर्मचारी घायल, एक सप्ताह में दूसरा हादसा

ओएफके में फिर विस्फोट, कर्मचारी घायल, एक सप्ताह में दूसरा हादसा

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed