सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   Continuous rains in many districts of Madhya Pradesh; More than six inches of rain in Jabalpur in 12 hours

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश; जबलपुर में 12 घंटों में 6 इंच से अधिक वर्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 02 Aug 2023 03:26 PM IST
सार

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार दो-तीन दिनों से अति भारी और भारी बारिश हो रही है। जबलपुर में 12 घंटों में छह इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, शहडोल जिले में कटना नाला दो दिनों से हो रही लगातार बरसात की वजह से बुधवार की सुबह उफनाने लगा। और जानकारी के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट...।

विज्ञापन
Continuous rains in many districts of Madhya Pradesh; More than six inches of rain in Jabalpur in 12 hours
भारी बारिश - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश में दीर्घावधि औसत से दो प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से सात प्रतिशत कम बरसात हुई और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 10% अधिक वर्षा दर्ज की गई। बुधवार की सुबह साढ़े आठ तक पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के जबलपुर, उमरिया, मंडला जिले में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी वर्षा; जबकि देवास, कटनी, शहडोल, रीवा, डिंडोरी, दमोह, दक्षिण सागर, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर और बैतूल जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई।

Trending Videos


जबलपुर महाकौशल में मानसून के सक्रिय होने के कारण बारिश का झमाझम दौर जारी है। मंगलवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर जारी है। औसतन की 12 प्रतिशत बारिश 12 घंटों में दर्ज हुई। हवा के कम दबाव और मानसूनी टर्फ बनने के कारण अगामी दो-तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश के सक्रिय होने के कारण महाकौशल क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार की शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे से बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 160 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो छह इंच से अधिक है। जबलपुर की औसतन बारिश का आंकड़ा 1382 मिली है। औसतन की 12 प्रतिशत बारिश 12 घंटो में दर्ज हुई। इस मानसूनी सत्र में बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल बारिश का आंकडा 713.8 मिमी तक पहुंच गया था। जुलाई माह तक औसतन बारिश का आंकड़ा 576.1 है। अभी तक बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक है।

महाकौशल के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके  अलावा मानसून की टर्फ रेखा भी मानसून के ऊपर से निकल रही है। इसके कारण बारिश का सिलसिला जारी है। महाकौशल के ऑरेंज जोन में होने के कारण बारिश का सिलसिला अगामी दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा। बारिश के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मंगलवाल से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर/भेड़ाघाट, दमोह, सिंगरौली, सीधी/संजय डुबरी एनपी, रीवा, बालाघाट, शहडोल/बाणसागर बांध और अनूपपुर/अमरकंटक में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही गुना, सिवनी, सागर, कटनी में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, सतना, मैहर, चित्रकूट, मंडला/कान्हा, उमरिया, बांधवगढ़, छतरपुर/खजुराहो, पन्ना/टीआर, नरसिंगपुर, पेंच और डिंडोरी और भोपाल, बैरागढ़, एपी, रायसेन, इंदौर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, देवास, हरदा, बैतूल, श्योपुर कलां, अशोकनगर, विदिशा, बड़वानी, अलीराजपुर, भिंड, निवारी/ओरछा, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा में बिजली गिरने के साथ हल्की आंधी आएगी।

इसके अलावा जबलपुर/भेड़ाघाट, दमोह, सतना, रीवा, कटनी, सीधी/संजय डुबरी एनपी, सिंगरौली, पन्ना/टीआर, अनूपपुर/अमरकंटक, शहडोल/बाणसागर बांध और उमरी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही बैतूल, सिवनी, बालाघाट, मंडला/कान्हा, मैहर, चित्रकूट, सागर, बांधवगढ़, छतरपुर, नरसिंगपुर और डिंडोरी में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होगी। वहीं, भोपाल/बैरागढ़, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, राजगढ़, देवास, हरदा, भिंड, दतिया, ग्वालियर, गुना, विदिशा, खजुराहो, निवाड़ी/ओरछा, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा/पेंच में सुबह के समय बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आएगी।

Continuous rains in many districts of Madhya Pradesh; More than six inches of rain in Jabalpur in 12 hours
शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर भरा पानी और उफनाता कटना नाला - फोटो : अमर उजाला

कटना नाला उफान पर, पुल से तीन फुट ऊपर चल रहा पानी; लोग जोखिम में डाल रहे जान
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बरसात अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। जैतपुर थाना क्षेत्र के केशवाही से झींक बिजुरी मार्ग बंद हो गया है। वहीं, कटना नाला दो दिनों से हो रही लगातार बरसात की वजह से बुधवार की सुबह से ही उफान पर है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और लोग अपनी जान खतरे में डालकर पुल पार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी, बुधवार की सुबह ही पुलिस को दी है। लेकिन पुलिस मौके से नदारद है।

जानकारी के मुताबिक, कटना नाला के उफान पर होने की वजह से एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। केशवाही से झींक बिजुरी का यह मुख्य मार्ग है। पुल के ऊपर से लगभग तीन फुट पानी चलने की वजह से सुबह से ही मार्ग पूरी तरीके से बंद हो गया है। कुछ वाहन चालक अपनी जान को खतरे में डालकर वाहन निकाल रहे हैं।

शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर भरा पानी
शहडोल-रीवा पहुंच मार्ग ब्यौहारी के पास पानी भर जाने की वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसुकली चौराहे के पास तीन फुट पानी भर गया है। इस क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से सड़क का काम कर रही कंपनी ने सड़क को खुदवा दिया था। दो दिनों से हो रही बरसात की वजह से सड़क पर तीन फुट तक पानी भर गया है। अब आवाजाही में लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जान जोखिम में डालकर वाहन चालक वहां से वाहन निकाल रहे हैं तो कुछ वाहनों को इस सड़क से गुजरने पर पाबंदी लगा दी गई है। निचले हिस्सों पर यहां कई दुकानें भी हैं। इन दुकानों में भी पानी भर गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed