सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Katni News ›   Katni Nilesh Rajak murder case news: Accused encounter with police, two accused injured in firing

कटनी नीलेश रजक हत्याकांड: आरोपियों का शाॅर्ट एनकाउंटर, फायरिंग में दो घायल; इलाज के लिए जबलपुर रेफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 29 Oct 2025 08:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Katni News: कटनी में भाजपा नेता और पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक हत्याकांड के दोनों आरोपी प्रिंस जोसेफ और अकरम का पुलिस ने शार्ट  एनकाउंटर किया है। फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए, उनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। 

Katni Nilesh Rajak murder case news: Accused encounter with police, two accused injured in firing
कटनी में भाजपा नेता नीलेश रजक हत्याकांड के एक आरोपी को अस्पताल ले जाया गया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता और पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक हत्याकांड के दोनों आरोपियों का बुधवार को पुलिस से एनकाउंटर किया।  जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों प्रिंस जोसेफ और अकरम को कटनी जिले के कजरवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इसी दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें चार राउंड फायर हुए और दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
गौरतलब है कि मंगलवार को कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की और लगातार उनकी तलाश में जुटी थी।

ये भी पढ़ें-BJP नेता की गोली मार हत्या, CCTV से तलाशे जा रहे नकाबपोश बदमाश; TI समेत प्रधान आरक्षक लाइन अटैच

आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी है। मुठभेड़ के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

लव जिहाद की शिकायत के कारण हुई नीलेश की हत्या
 मृतक निलेश रजक की पत्नी ने बताया कि क्षेत्र में लव जिहाद के लिए नीलेश ने शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने निलेश पर ही FIR कर दी थी। अमरैया पार में मुस्लिम समुदाय के लोग नशे का कारोबार करते हैं। अकरम थाने में निलेश को गोली मारने की धमकी दी गई थी और मार भी दी गई। पुलिस भी इसमें दोषी है। वहीं बहन रानी ने निलेश के दोनों बच्चों की पढ़ाई के साथ पत्नी को नौकरी देने की मांग रखी है। 

ये भी पढ़ें-आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश, एक के पिता ने फांसी लगाई; इलाके में तनाव
कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी
गोलीकांड के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए कटनी कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी। सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कोई जुलूस, सभा, प्रदर्शन या रैली नहीं की जा सकेगी। यह प्रतिबंध विवाह और शव यात्रा पर लागू नहीं होगा।  वही विधायक संजय पाठक ने बताया कि बच्ची से छेड़खानी करने पर नीलू रजक ने विरोध किया तो उसे खुलेआम गोली मार दी गई।  कटनी पुलिस ने भी  गिरफ्तारी के प्रयास किए तो बदमाशों ने उन पर बंदूक से हमला कर दिया। मौके पर हुई मुठभेड़ में आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। अभी आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए घर के कागजात न होने पर तोड़ने की कार्रवाई की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें-नकाबपोश बदमाशों ने की बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश की हत्या, घटना CCTV में कैद
वहीं पूरे मामले पर कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया की नी पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए 8 टीम बनाते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे। इसी दौरान पुलिस की सूचना मिली कि आरोपी कजरवारा से कहीं भागने की फिराक में हैं। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने सरेंडर करने को कहा लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 4 राउंड गोली चलाई। शॉर्ट इनकाउंटर में दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।  इलाज के लिए दोनों आरोपी को जबलपुर रेफर किया गया है। वही लव जिहाद जैसा कोई  मामला नहीं है फिलहाल एनकाउंटर के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed