MP: घर के अंदर से आ रही थी बदबू, ताला तोड़ पड़ोसी घुसे तो उड़ गए होश...एक हाथ ने खोला कत्ल का सारा राज; जानें
Khargone Murder Case: पड़ोसियों ने ऐसा क्या देखा, शव के हाथ बाहर कैसे निकले, हत्या में पति की क्या भूमिका थी और फिर उसने खुद क्यों जहर खाया….आइये जानते हैं खरगोन की इस सनसनीखेज वारदात को।
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसे घर में ही खटिया के नीचे दफना दिया, लेकिन ठीक से न दफनाने के चलते उसका एक हाथ बाहर ही रह गया और घर से बदबू आने लगी।
इसी बीच पड़ोसी भी उसकी पत्नी को लेकर पूछताछ करने लगे। जिससे घबराए पति ने कीटनाशक पीकर खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था। वहीं 5 साल पहले दोनों का पुनर्विवाह भी हुआ था और घर में केवल दोनों पति-पत्नी ही रहते थे। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें: भोपाल लव-जिहाद: मुख्य आरोपी फरहान का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, पिस्टल छीनने की कर रहा था कोशिश
इस मामले में बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि पति लक्ष्मण दुबलिया (45) द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। जबकि पत्नी रुक्मणिबाई के साथ किसी तरह की वारदात हुई है। लक्ष्मण का शव घर के बाहर पड़ा था। उसके पास पानी की बोतल और जहर की शीशी भी पड़ी थी।
जबकि घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने और अंदर से तेज बदबू आने पर शंका के आधार पर ग्रामीणों ने पहले ही घर का ताला तोड़ दिया था। जब अंदर जाकर देखा तो खटिया के नीचे पत्नी रुक्मणिबाई (40) का गड्डे में दफनाया हुआ शव था। लेकिन शव का हाथ गड्डे से बाहर था। गड्डे को देख लग रहा था शव को बेतरतीब तरीके से दफनाया गया था। टीआई ने बताया कि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कमेंट
कमेंट X