{"_id":"60392a239bc93972cd1636d4","slug":"madhya-pradesh-cm-chauhan-defended-reference-to-prime-minister-modi-in-the-governor-s-address-to-the-assembly","type":"story","status":"publish","title_hn":"मप्र: पीएम का नाम कई बार लिए जाने के सवाल पर बोले शिवराज- मोदी जी नाम बार-बार लेने का जी करता है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मप्र: पीएम का नाम कई बार लिए जाने के सवाल पर बोले शिवराज- मोदी जी नाम बार-बार लेने का जी करता है
न्यूज डेस्क, अमर अजाला, भोपाल
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Fri, 26 Feb 2021 10:34 PM IST
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए जाने को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री का नाम लेना गर्व की बात है।
Trending Videos
राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में हुई चर्चा के दौरान चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने दो दिन पहले सदन में सवाल उठाया था कि राज्यपाल पटेल ने बजट सत्र के दौरान सोमवार को दिए गए अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री मोदी का नाम बार-बार क्यों लिया?
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर उन्होंने कहा, 'मोदी जी नाम ही ऐसा है कि बार-बार लेने का जी करता है। आज केवल हम ही उनका नाम नहीं ले रहे हैं, पूरी दुनिया में मोदी जी की चर्चा है।' चौहान ने दावा किया कि वह (मोदी) भारत की करोड़ों जनता की हृदय के हार हैं और उनकी एक आवाज पर पूरा देश एक साथ खड़ा हो जाता है।'
इस पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों ने तो उनकी बात नहीं सुनी।
इसके जवाब में चौहान ने कहा कि इन चंद किसानों को छोड़कर उनकी बात पूरे भारत के किसानों ने मानी है। उन्होंने कहा कि गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और एक सशक्त भारत के निर्माण का सपना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा हुआ है।
चौहान ने कहा, 'मैं विस्तार से नहीं जाना चाहूंगा, लेकिन जिस तरह से कोरोना महामारी की लड़ाई देश ने लड़ी है, उनका नाम यहीं नहीं, पूरी दुनिया में लिया जा रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'उनके नेतृत्व में भारत ने देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी कोरोना वायरस का टीका देने का काम किया है। इसलिए हमें उन पर गर्व है और इसी के चलते राज्यपाल के अभिभाषण में भी मोदी जी का नाम बार-बार लिया गया।'
इस पर कमलनाथ ने कहा कि सदन में मोदी का प्रचार करने की क्या आवश्यकता है? इस पर चौहान ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं और कुशल नेतत्व कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कमलनाथ ने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में कहा था कि ऐसा कौन सा खौफ था कि राज्यपाल ने बजट सत्र के दौरान दिए गए अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री मोदी का नाम 10 बार लिया, लेकिन केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों, दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन एवं बेरोजगारी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।

कमेंट
कमेंट X