{"_id":"61e922b2c5c7875992124d9e","slug":"madhya-pradesh-general-naravane-to-visit-bhopal-for-two-days-will-take-stock-of-the-operational-preparedness-of-the-army","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्य प्रदेश: जनरल नरवणे दो दिन के लिए भोपाल दौरे पर, सेना की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्य प्रदेश: जनरल नरवणे दो दिन के लिए भोपाल दौरे पर, सेना की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Thu, 20 Jan 2022 02:22 PM IST
सार
सेना प्रमुख जनरल एमएम नवरणे दो दिन की यात्रा पर भोपाल आए हैं। वे यहां ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे सैनिकों और कमांडरों से भी बात करेंगे।
विज्ञापन
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिन की ऑफिशियल यात्रा पर गुरुवार को भोपाल पहुंचे। वे यहां ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही सैनिकों व कमांडरों से भी उनकी तैयारियों और फॉर्मेशन पर बात करेंगे।
भारतीय सेना के एडीजी-पीआई ने सोशल मीडिया पर जनरल नरवणे के भोपाल दौरे की जानकारी दी है। इससे कुछ दिन पहले जनरल नवरणे ने महू छावनी स्थित मिलिट्री कॉलेज आफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीई) में क्वांटम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लैब की स्थापना की थी। इस लैब की स्थापना में भारतीय सेना की मदद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने की है। इस संस्थान में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किए जाएंगे। हाल ही में जनरल नवरणे महू में इस लैब का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी। सैन्य संचार की उत्कृष्ट तकनीक का प्रशिक्षण केंद्र माने जाने वाले एमसीटीई संस्थान में इस केंद्र को स्थापित करना सेना का महत्वपूर्ण प्रयास है।
Trending Videos
भारतीय सेना के एडीजी-पीआई ने सोशल मीडिया पर जनरल नरवणे के भोपाल दौरे की जानकारी दी है। इससे कुछ दिन पहले जनरल नवरणे ने महू छावनी स्थित मिलिट्री कॉलेज आफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीई) में क्वांटम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लैब की स्थापना की थी। इस लैब की स्थापना में भारतीय सेना की मदद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने की है। इस संस्थान में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किए जाएंगे। हाल ही में जनरल नवरणे महू में इस लैब का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी। सैन्य संचार की उत्कृष्ट तकनीक का प्रशिक्षण केंद्र माने जाने वाले एमसीटीई संस्थान में इस केंद्र को स्थापित करना सेना का महत्वपूर्ण प्रयास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
General MM Naravane #COAS is on a two day visit to #Bhopal where he will be given an update on operational preparedness. #COAS will also interact with the troops and commanders of the formation.#IndianArmy#InStrideWithTheFuture pic.twitter.com/qvnOP7zqNK
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 20, 2022

कमेंट
कमेंट X