{"_id":"69009b2b0fd03f396e0d30d3","slug":"a-horrific-road-accident-on-national-highway-30-bike-rider-dies-on-the-spot-after-being-hit-by-a-truck-mandla-news-c-1-1-noi1225-3563587-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Tue, 28 Oct 2025 04:20 PM IST
सार
मंडला जिले के नेशनल हाईवे 30 पर मुरुमखाप गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक राजकुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। ट्रक चालक फरार हो गया, वाहन जब्त कर लिया गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतजाम की मांग की।
विज्ञापन
घटनास्थल पर खड़ा ट्रक
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के नेशनल हाईवे 30 पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हिरदेनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम मुरुमखाप के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए, जिन्हें पुलिस और हेल्पलाइन टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद इकट्ठा किया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुकतरा कन्हरी निवासी राजकुमार पिता मुन्ना उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजकुमार अपनी बाइक से किसी काम से मंडला की ओर जा रहा था। ग्राम मुरुमखाप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक उछलकर सड़क किनारे जा गिरी और उसमें आग लग गई। मौके पर ही राजकुमार की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- चार घंटे भटकती रही मां, नहीं मिला इलाज, फिर वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार; कलेक्टर ने की कार्रवाई
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और हाईवे हेल्पलाइन को दी। सूचना मिलते ही हेल्पलाइन 1033 की टीम मौके पर पहुंची। टीम में पायलट लेखराम यादव, ईएमटी आनंद मार्को और हेल्पर नरेश मरावी शामिल थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और क्षत-विक्षत शव को सुरक्षित तरीके से एकत्र कर पुलिस को सौंपा।
थोड़ी ही देर में हिरदेनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में बड़े वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। सड़क पर गति नियंत्रण और उचित संकेतकों की कमी के चलते ऐसे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

कमेंट
कमेंट X