{"_id":"686116066b8573886c0d0ee1","slug":"big-police-action-in-the-division-one-arrested-with-illegal-ganja-mandla-news-c-1-1-noi1225-3112289-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार, 2.95 लाख का 17 किलो 'माल' पुलिस ने किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार, 2.95 लाख का 17 किलो 'माल' पुलिस ने किया जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
आरोपी को गिरफ्तार किए हुए पुलिस
विज्ञापन
मंडला जिले की मोहगांव पुलिस ने ग्राम चाबी में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई शनिवार को गई, इस दौरान पुलिस ने करीब 2.95 लाख रुपये का 17.464 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर यश ठाकुर, चांदी द्वार से की पूजा-अर्चना
जानकारी के अनुसार, मोहगांव थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम चाबी में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा छिपाकर रखे हुए है। सूचना की पुष्टि होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देशानुसार एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की योजना बनाई गई। टीम ने ग्राम चाबी के वार्ड क्रमांक 4 निवासी मुन्ना लाल यादव (49) पिता स्व. लक्ष्मण यादव के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक के ड्रम में रखे 11 पैकेट और टीन की पेटी में रखे 6 पैकेट गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे का कुल वजन 17.464 किलो पाया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 95 हजार रुपये है।
ये भी पढ़ें: आदिवासियों को लेकर शिवराज पहुंचे मुख्यमंत्री के निवास, डॉ. यादव ने सीहोर डीएफओ को हटाया
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह गांजा कहां से लाया था और इसकी आपूर्ति कहां करने वाला था। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से जुड़ा हो सकता है। पूछताछ और आगे की जांच से इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। मोहगांव पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे विधिसम्मत कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर यश ठाकुर, चांदी द्वार से की पूजा-अर्चना
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, मोहगांव थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि ग्राम चाबी में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा छिपाकर रखे हुए है। सूचना की पुष्टि होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देशानुसार एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की योजना बनाई गई। टीम ने ग्राम चाबी के वार्ड क्रमांक 4 निवासी मुन्ना लाल यादव (49) पिता स्व. लक्ष्मण यादव के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्लास्टिक के ड्रम में रखे 11 पैकेट और टीन की पेटी में रखे 6 पैकेट गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे का कुल वजन 17.464 किलो पाया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 95 हजार रुपये है।
ये भी पढ़ें: आदिवासियों को लेकर शिवराज पहुंचे मुख्यमंत्री के निवास, डॉ. यादव ने सीहोर डीएफओ को हटाया
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह गांजा कहां से लाया था और इसकी आपूर्ति कहां करने वाला था। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से जुड़ा हो सकता है। पूछताछ और आगे की जांच से इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। मोहगांव पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे विधिसम्मत कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कमेंट
कमेंट X