{"_id":"67cc6e8b2f088f613e003bc9","slug":"mandala-crime-wife-murdered-with-an-axe-due-to-suspicion-of-character-accused-was-misleading-police-2025-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandala Crime: चरित्र संदेह पर पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandala Crime: चरित्र संदेह पर पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 08 Mar 2025 09:51 PM IST
सार
Crime News: चरित्र संदेह पर पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर पति ही पत्नी का हत्यारा निकला।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के भुआ बिछिया थाना अन्तर्गत ग्राम माझीपुर में संतोष मरावी ने अपनी पत्नी साधना की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में ले जाकर छोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी पति संतोष गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकार कर लिया।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, माझीपुर जिला मंडला में रहने वाला संतोष मरावी उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी साधना उम्र 30 वर्ष के चरित्र पर संदेह करता था, जिसके चलते कई बार दोनों के बीच वाद विवाद होता रहता था। बीती रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि संतोष ने पत्नी साधना की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को घर के समीप एक खेत में ले जाकर छोड़ दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने साधना को खून से लथपथ मृत हालत में देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
साधना की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पति संतोष ने कहा कि पत्नी सुबह शौच के लिए गई थी। इस दौरान किसी ने उसपर हमला कर दिया। पुलिस को लगा कि पति संतोष गुमराह कर रहा है। पुलिस ने जब संतोष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस ने पति संतोष को गिरफ्तार कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X