{"_id":"67c6eee54ba708705f0d01db","slug":"mandla-news-bike-rider-dies-after-being-crushed-by-high-speed-tractor-accident-happened-front-of-circuit-house-2025-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर के कुचलने से बाइक सवार युवक की मौत, सर्किट हाउस के सामने हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर के कुचलने से बाइक सवार युवक की मौत, सर्किट हाउस के सामने हुआ हादसा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 04 Mar 2025 05:45 PM IST
सार
Mandla Road Accident: मंडला जिले में नेहरू स्मारक सर्किट हाउस के सामने गिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में चंदन कॉलोनी, महाराजपुर निवासी सानिध्य कुशवाहा (27) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है।
विज्ञापन
ट्रैक्टर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला में थाना कोतवाली अंतर्गत सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मुख्यालय में एक बार फिर ट्रैक्टर का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार के चलते नेहरू स्मारक सर्किट हाउस के सामने गिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
Trending Videos
बता दें कि हादसे में चंदन कॉलोनी, महाराजपुर निवासी सानिध्य कुशवाहा (27) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था। टक्कर के बाद सानिध्य कुशवाहा सड़क पर गिर गए। ट्रैक्टर का टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे होते ही बड़ी संख्या मे लोगों को भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X