{"_id":"67c4724e2e7e3023250de2b7","slug":"mandla-news-two-bikes-collided-head-on-in-village-amgwan-one-youth-died-another-seriously-injured-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: ग्राम अमगवां में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: ग्राम अमगवां में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sun, 02 Mar 2025 08:29 PM IST
सार
मंडला जिले के अमगवां में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मंडला में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के हृदय नगर चौकी अंतर्गत ग्राम अमगवां में रविवार शाम 5:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम अमगवां के यात्री प्रतीक्षालय के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और हृदय नगर चौकी पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक उमा रजक (निवासी घुघरा) तथा घायल गोलू पटेल (निवासी मधपुरी) को जिला अस्पताल ले जाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना अत्यधिक गति और लापरवाही के कारण हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और हृदय नगर चौकी पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक उमा रजक (निवासी घुघरा) तथा घायल गोलू पटेल (निवासी मधपुरी) को जिला अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना अत्यधिक गति और लापरवाही के कारण हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

कमेंट
कमेंट X