{"_id":"6864d6a131cd589fc307618e","slug":"mandla-police-took-a-big-action-the-person-who-used-to-grab-rented-vehicles-was-arrested-from-nagpur-mandla-news-c-1-1-noi1225-3122960-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: किराए की गाड़ियां हड़पने वाला नागपुर से गिरफ्तार, 34 लाख की 5 कारें बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: किराए की गाड़ियां हड़पने वाला नागपुर से गिरफ्तार, 34 लाख की 5 कारें बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Wed, 02 Jul 2025 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मंडला पुलिस ने वाहन किराए पर लेकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने नागपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर 34 लाख की 5 गाड़ियां बरामद की गईं। आरोपी ने किराया बंद कर वाहनों को हड़प लिया था।

जप्त वाहन
विज्ञापन
विस्तार
मंडला पुलिस ने वाहन किराए के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नागपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 34 लाख रुपये मूल्य की 5 चारपहिया गाड़ियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई थाना कोतवाली मंडला पुलिस द्वारा की गई।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, आरोपी कुनाल श्रीवास्तव नागपुर स्थित 'कुनाल टूर एंड ट्रैवल्स' एजेंसी का संचालक है। जनवरी 2025 में मंडला निवासी संजय सोनी और उनके सहयोगियों ने अपनी चारपहिया गाड़ियां—रेनॉल्ट ट्राइबर, मारुति सुजुकी डिज़ायर, महिंद्रा बोलेरो और मारुति अर्टिगा स्थानीय एजेंट पवन सोलंकी के माध्यम से किराए पर दी थीं। हर वाहन के लिए 30,000 मासिक किराया तय किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: गोल्डन होम का वीडियो बनाने वाले को दिया उद्योग पति ने नोटिस, बढ़-चढ़ कर बातें बताने का आरोप
शुरुआत में कुनाल ने कुछ महीनों तक किराया दिया, जिससे पीड़ितों को कोई संदेह नहीं हुआ। लेकिन बाद में उसने किराया देना बंद कर दिया और वाहन भी वापस नहीं किए। जब वाहन मालिकों ने संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला कि आरोपी ने अपनी एजेंसी बंद कर दी है और नागपुर भाग गया है। आरोपी की इस धोखाधड़ी से परेशान वाहन मालिकों ने 28 जून को थाना कोतवाली मंडला में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सेल की भी सहायता ली गई।
ये भी पढ़ें: जाति प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा, सरकारी नौकरी कर रहे 25 कर्मचारी पकड़े, इनमें शिक्षक, डॉक्टर और इंजीनियर भी
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर नागपुर में दबिश दी और आरोपी कुनाल श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से धोखाधड़ी में उपयोग की गई और हड़पी गई 5 गाड़ियां जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 34 लाख रुपये आंकी गई है।