सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla News ›   MP News: Mandla's shuchi selected in Indian women's cricket team, CM Mohan Yadav said this

MP News: मंडला की फिरकी गेंदबाज शुचि का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, सीएम मोहन यादव ने कही ये बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 10 Apr 2025 08:43 PM IST
सार

मंडला की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि उपाध्याय का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। वह श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में खेलेंगी। गृहनगर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। शुचि ने गली क्रिकेट से शुरुआत कर राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया है। 

विज्ञापन
MP News: Mandla's shuchi selected in Indian women's cricket team, CM Mohan Yadav said this
मंडला का फिरकी गेंदबाज शुचि उपाध्याय - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के मंडला की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि उपाध्याय का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। यह सीरीज 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में खेली जाएगी। 
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में शुचि को मौका मिला है। गृहनगर मंडला पहुंचने पर शुचि का शानदार स्वागत किया गया। लोगों ने आतिशबाजी की और पुष्प वर्षा की। 'भारत माता की जय' के नारों के बीच आरती उतारी गई। शुचि ने भी ढोल-नगाड़ों की थाप पर साथियों के साथ नृत्य किया।

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम से 10 साल बाद अपनों से मिला बेटा; गलत ट्रेन में चढ़ा,बेंगलुरु में बर्तन धोकर बिताई जिंदगी

गली क्रिकेट से मिली उपलब्धि
शुचि ने मंडला के रामलीला मैदान नाव घाट से गली क्रिकेट खेलना शुरू किया। मेकल एकेडमी में उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा। ओपन टूर्नामेंट में पुरुष खिलाड़ियों को अपनी फिरकी से परेशान किया। नेशनल सीनियर वुमेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनीं। स्थानीय विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने चिलमन चौक में शुचि का स्वागत किया। मंत्री ने इसे गौरवशाली क्षण बताया। उन्होंने कहा कि शुचि की मेहनत मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फोन पर शुचि को बधाई दी। उन्होंने सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया और मिलने के लिए आमंत्रित किया। 

ये भी पढ़ें- 'गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया'...केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अनोखा अंदाज; वीडियो हुआ वायरल

छह साल में ही दिखने लगी थी प्रतिभा
शुचि के पिता सुधीर उपाध्याय के अनुसार, उनकी प्रतिभा छह साल की उम्र से ही दिखने लगी थी। अंडर-16 संभाग टीम में चयन और भोपाल में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका करियर आगे बढ़ा। मां सीमा उपाध्याय ने इसे बड़ों के आशीर्वाद का फल बताया। शुचि ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और साथियों को दिया। उन्होंने मेहनत को सफलता का मूलमंत्र बताया।

सीएम ने दी बधाई
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि मंडला जिले की बेटी शुचि उपाध्याय को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर हृदय से बधाई! यह हम सबके लिए आनंद का विषय है कि आप श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाले त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम में शामिल रहेंगी। आप अपने उत्कृष्ट खेल के माध्यम से प्रदेश व देश का नाम रौशन करें, शुभकामनाएं! 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed