{"_id":"68ff8442d48367661203157a","slug":"nsui-state-vice-president-kovid-singh-thakur-declared-accused-in-illegal-liquor-case-mandla-news-c-1-1-noi1225-3561418-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: अवैध शराब प्रकरण में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद ठाकुर आरोपी घोषित, तीन हजार का इनाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: अवैध शराब प्रकरण में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद ठाकुर आरोपी घोषित, तीन हजार का इनाम घोषित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Mon, 27 Oct 2025 09:54 PM IST
सार
मंडला पुलिस ने हिरदेनगर क्षेत्र में 125 पेटी अवैध शराब जब्त करने के मामले में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद सिंह ठाकुर को आरोपी बनाया है। उनकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ। कांग्रेस ने कार्रवाई को राजनीतिक बताया, जबकि भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया।
विज्ञापन
जब्त अवैध शराब के साथ पुलिस टीम
विज्ञापन
विस्तार
मंडला पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त करने के मामले में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद सिंह ठाकुर को आरोपी बनाया है। हिरदेनगर चौकी क्षेत्र से जब्त 125 पेटी शराब प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उनका नाम सामने आया। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने जानकारी दी कि कोविद सिंह ठाकुर की गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर की देर रात मंडला जिले के बम्हनी और महाराजपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एक साथ कार्रवाई करते हुए कुल 282 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। इस शराब की अनुमानित कीमत 22 लाख 91 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान बम्हनी क्षेत्र से 157 पेटी और हिरदेनगर क्षेत्र से 125 पेटी शराब बरामद की गई थी। इन मामलों में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिनमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं आरोपियों से पूछताछ के दौरान कोविद सिंह ठाकुर का नाम सामने आने का दावा पुलिस ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में हत्या: इलाज के दौरान रामस्वरूप नागर ने दम तोड़ा, 24 घंटे बाद एक धराया; मुख्य आरोपी अब भी फरार
कोविद सिंह ठाकुर की राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह मामला अब सियासी रंग भी लेने लगा है। वे वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले के करीबी माने जाते हैं। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों पर दबाव डालकर कोविद सिंह ठाकुर का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडला में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद हर गली-मोहल्ले में खुलेआम शराब की बिक्री और आपूर्ति जारी है। डॉ. मर्सकोले ने सवाल उठाया कि जब जिले में शराब बंदी लागू है तो इतनी बड़ी मात्रा में शराब आखिर कहां से आ रही है और आबकारी विभाग इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा।
वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने मंडला जैसी पवित्र नगरी में शराब प्रतिबंध लागू किया है और पुलिस विधिसम्मत तरीके से अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस अवैध कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। मंडला जिले में अवैध शराब की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब निगरानी और सख्ती बढ़ाने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है, जिसके लिए जांच जारी है।

कमेंट
कमेंट X