{"_id":"67cc455d10cb6ce414097907","slug":"rat-found-in-pediatric-ward-of-mandla-district-hospital-video-goes-viral-2025-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"देख लो सरकार: अस्पताल में मरीज के सिर के ऊपर चूहे उछल रहे, मामला शिशु वार्ड का है...वीडियो देख लीजिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देख लो सरकार: अस्पताल में मरीज के सिर के ऊपर चूहे उछल रहे, मामला शिशु वार्ड का है...वीडियो देख लीजिए
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 08 Mar 2025 06:55 PM IST
सार
Mandla District Hospital: मध्यप्रदेश में मंडला के जिला अस्पताल के वीडियो ने होश उड़ा दिए। वीडियो देखने के बाद प्रशासन भी हिल गया। डीएम अस्पताल पहुंचे और प्रबंधक की क्लास लगा दी, जानें क्या है पूरा माजरा...
विज्ञापन
मंडला जिला अस्पताल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में मंडला जिले के जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में एक मरीज के रिश्तेदार द्वारा बनाया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में चूहों का एक झुंड मेज पर रखी खाने की चीजों को कुतरता हुआ दिखाई दे रहा है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीज के रिश्तेदार ने बताया, ये चूहे परेशान करते हैं। इसको भइया खत्म करना चाहिए। बच्चे की दवाई गोली रखी रहती है। फल-फूल रखे रहते हैं, सामान वगैरा कुतरते हैं चूहें, बहुत परेशान करते हैं। अस्पताल प्रबंधक को ये करना चाहिए कि यहां साफ-सफाई और चूहे को खत्म करना चाहिए।
जिला अस्पताल मंडला के सिविल सर्जन विजय धुर्वे ने कहा, अस्पताल प्रशासन ने चूहों की समस्या को माना है और जल्द ही मरीजों को इससे निजात दिलाने का भरोसा दिया है। ये अभी मेरे संज्ञान में आया है। उसको मैं जो चूहे मारने वाली दवाइयां हैं या किसी भी माध्यम से जो है, पेस्टिसाइड छिड़का के तत्काल ठीक कराते हैं और ये हमारे जो प्रबंधक जी जो हैं और सतर्क मॉनिटिरिंग करवाऊंगा, जो अतिशीघ्र से समस्या खत्म हो जाए, जड़ सहित।
आपको क्या लगता है, वे कैसे आते हैं?
छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं, वहां पर काफी जो बाल चिकित्सा वार्ड के चक्कर से जो है तो चूहे और साइड में थोड़ा दूसरे एरिया में किचन है तो हो सकता है कि वहां से जो है, भोजन की तलाश में आ गए होंगे। मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और मंडला से विधायक सम्पतिया उइके ने अस्पताल का निरीक्षण किया और बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। ये तो हम कह सकते हैं कि ये लापरवाही है और जिस तरीके से आज वहां पर जो हमारे प्रबंधक रहे होंगे, उनको देखना चाहिए कि जिस तरीके से छह महीने के छह महीना वहां पर सफाई होती है, दवाई डाली जाती है और यदि बड़ी संख्या में चूहे हैं तो इससे ये सिद्द होता है कि वहां कोई न कोई ऐसे अनाज या कोई न कोई ऐसे चीज रही होगी, जिसके कारण उनको खाने के लिए वो चूहे आए होंगे।
आज मैं यहां जिला मुख्यालय के माध्यम से आज जिला मुख्यालय अस्पताल में खड़े होकर कलेक्टर को भी निर्देश देती हूं कि आप इसकी जांच कराए और जो भी दोषी पाए गए हैं, उनके ऊपर कार्रवाई करें। अस्पताल में भर्ती बच्चों के रिश्तेदारों ने उम्मीद जताई है कि अस्पताल में चूहों की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X