{"_id":"685a36e3722895eaa8085019","slug":"uncontrolled-eco-car-entered-a-house-in-nainpur-people-narrowly-escaped-driver-absconded-mandla-news-c-1-1-noi1225-3094516-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: नैनपुर में बेकाबू ईको कार घर में घुसी, बाल-बाल बचे लोग, हादसे के बाद चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: नैनपुर में बेकाबू ईको कार घर में घुसी, बाल-बाल बचे लोग, हादसे के बाद चालक फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Tue, 24 Jun 2025 01:06 PM IST
सार
मंडला के नैनपुर में तेज रफ्तार ईको कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस ने केस दर्ज उसकी तलाश शुरू की है।
विज्ञापन
घर में घुसी अनियंत्रित कार
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरमाई सड़क मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार मारुति ईको कार (MP 50 ZA 7158) अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि घर क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे घर की दीवार में जा घुसी। धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे की जानकारी मिलते ही नैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार जब्त की और अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने या तेज गति के कारण नियंत्रण खोने की आशंका जताई गई है।
ये भी पढ़ें: 'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे रवि किशन; राजनीति और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बात
स्थानीयों में रोष, स्पीड ब्रेकर की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खेरमाई मार्ग पर लगातार तेज गति से वाहन चलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पूर्व में भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों में कोई भय नहीं है। नागरिकों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक निगरानी मजबूत करने की मांग की है।
घर के लोग बाल-बाल बचे
वहीं, कार जिस घर में घुसी उसके मालिक ने बताया कि घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था। भगवान की कृपा से सभी एक ही कमरे में थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। नैनपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे घर की दीवार में जा घुसी। धमाके की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। हादसे की जानकारी मिलते ही नैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार जब्त की और अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होने या तेज गति के कारण नियंत्रण खोने की आशंका जताई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे रवि किशन; राजनीति और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बात
स्थानीयों में रोष, स्पीड ब्रेकर की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खेरमाई मार्ग पर लगातार तेज गति से वाहन चलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पूर्व में भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों में कोई भय नहीं है। नागरिकों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक निगरानी मजबूत करने की मांग की है।
घर के लोग बाल-बाल बचे
वहीं, कार जिस घर में घुसी उसके मालिक ने बताया कि घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था। भगवान की कृपा से सभी एक ही कमरे में थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। नैनपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

घर में घुसी अनियंत्रित कार

कमेंट
कमेंट X