{"_id":"683e5ed21bf49bd1640370fa","slug":"brother-in-law-and-daughter-in-law-and-another-woman-died-due-to-tractor-trolley-overturning-24-people-were-injured-in-the-incident-morena-news-c-1-1-noi1227-3019175-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से जेठ बहू समेत तीन की मौत, 24 घायल, करह धाम के पास हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से जेठ बहू समेत तीन की मौत, 24 घायल, करह धाम के पास हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 03 Jun 2025 09:08 AM IST
सार
करह धाम मुरैना ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। यहां रामरतन महाराज उर्फ पटिया वाले बाबा का आश्रम स्थित है, जहां 24 घंटे सियाराम की धुन और अखंड रामायण का पाठ चलता रहता है। मान्यता है कि यहां स्थित एक कुएं का पानी पीने से कुत्ते के काटने का उपचार हो जाता है।
विज्ञापन
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में करह धाम के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। धाम के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे जेठ और बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। तीन गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
Trending Videos
धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
पुलिस के अनुसार, कैलारस थाना क्षेत्र के हटीपुरा और रिठोनिया गांव के निवासी बानमोर में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम जैमाई में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही ट्रॉली करह धाम आश्रम के पास पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रॉली सड़क पर लहराते हुए पलट गई। ट्रॉली में करीब 30-35 लोग सवार थे, जिनमें से कई उसके नीचे दब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: लॉजिस्टिक हब, राजा भभूत सिंह की प्रतिमा और तहसीलदारों के कार्य विभाजन पर हो सकते हैं फैसले
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
हादसे के बाद हटीपुरा निवासी ट्रैक्टर चालक खिलाड़ी धाकड़ मौके से फरार हो गया। हादसे के समय मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: राजा सोनम के हादसे के बाद इंदौर के सभी पर्यटन स्थलों पर लगेंगे कैमरे, लगातार होगी निगरानी
यह है करह धाम की मान्यता
करह धाम मुरैना ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। यहां रामरतन महाराज उर्फ पटिया वाले बाबा का आश्रम स्थित है, जहां 24 घंटे सियाराम की धुन और अखंड रामायण का पाठ चलता रहता है। मान्यता है कि यहां स्थित एक कुएं का पानी पीने से कुत्ते के काटने का उपचार हो जाता है।


कमेंट
कमेंट X