{"_id":"668e3f0b8d215dfc5507f428","slug":"morena-news-13-buffaloes-died-due-to-lightning-all-buffaloes-were-sitting-in-pond-2024-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत, तलैया में बैठी थी सभी भैंसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत, तलैया में बैठी थी सभी भैंसें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 10 Jul 2024 01:28 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी भैंसें तलैया में बैठी हुई थी।
विज्ञापन
भैंसों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में ग्राम पंचायत टेंटरा के गजाधर का पूरा गांव के खेरी वाले हनुमान जी मंदिर के ऊपर बनी तलैया में आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण डर गए। जब तक दौड़कर तलैया पर पहुंचे, तब तक भैंसें मर चुकी थी। घटना मंगलवार की है।
Trending Videos
बता दें कि मुरैना जिले के टेटरा के गजाधर का पुरा गांव के खेरी वाली हनुमान जी मंदिर के ऊपर एक तलैया बनी है। गांव की भैंसें उस तलैया में जाती थी। घटना वाले दिन भैंसें तलैया के अंदर मौजूद थी। तेज बारिश हो रही थी। उसी दौरान गरज के साथ आकाश में बिजली कड़की और भैंसों के ऊपर गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना से तलैया में मौजूद सभी 13 भैंसें वहीं तड़पकर मर गई। जैसे ही तेज आवाज में बिजली कड़की गांव के लोग घबरा गए। घटना के बाद वे तुरंत तलैया पर पहुंचे और मरी हुई भैंसों को बाहर निकाला।

कमेंट
कमेंट X