{"_id":"67cac28c96a35b021e060e72","slug":"morena-news-re-evaluation-of-copies-is-being-done-against-rules-even-before-result-is-declared-know-matter-2025-03-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: रिजल्ट घोषित होने से पहले ही कॉपियों का नियम विरुद्ध कर रहे दोबारा मूल्यांकन, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: रिजल्ट घोषित होने से पहले ही कॉपियों का नियम विरुद्ध कर रहे दोबारा मूल्यांकन, जानें पूरा मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 07 Mar 2025 03:25 PM IST
सार
Morena News: पोरसा ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं से पहले कक्षा नौ और 11 की परीक्षाएं सम्पन्न कराकर कॉपियों को मूल्यांकन के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पोरसा में भेजी गई थी।
विज्ञापन
शिक्षा अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले भर में इस समय बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। वहीं, कक्षा नौ और 11 की परीक्षाओं का मूल्यांकन कराकर उनका रिजल्ट बन रहा है। लेकिन जिले के एक-एक परीक्षा केंद्र पर कक्षा नौ और 11 की परीक्षाओं का मूल्यांकन होने के बाद भी शासन और बिना वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही पुर्नमूल्यांकन कराना चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending Videos
एक शिक्षक ने जब बिना वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के मूल्यांकन करने से मना करने पर उसे नोटिस देकर परेशान करने का मामला भी प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित आला अधिकारियों को कर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार बता दें, जिले के पोरसा ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं से पहले कक्षा नौ और 11 की परीक्षाएं सम्पन्न कराकर कॉपियों को मूल्यांकन के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पोरसा में भेजी गई थी। विद्यालय प्राचार्य ने विषय वार परीक्षाओं का मूल्यांकन कराया। लेकिन इस मूल्यांकन से शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी पोरसा के प्रभारी प्राचार्य संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या से साठ गाठ कर शासन के नियमों को ताक पर रखकर कक्षा नौ और 11 की सामाजिक विज्ञान एवं राजनीति शास्त्र की कॉपियों को चोरी कर अपने विद्यालय मंगवाकर पुर्नमूल्यांकन करने के लिए विद्यालय के व्याख्याता संदीप सिंह तोमर और विजय सिंह तोमर को दी गई।
जब व्याख्याता संदीप सिंह तोमर ने कहा कि पुर्नमूल्यांकन मैं बगैर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बिना नही करूंगा। इस बात को लेकर प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता के बीच काफी तू तू मैं मैं हुई, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि शासकीय उत्कृष्ट उमावि पोरसा के व्याख्याता अनिल कुजूर ने विभागीय अधिकारियों को भेजे गए आवेदन में कहा कि शा. उत्कृष्ट उमावि पोरसा को कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है, जिसमें छात्रों का मूल्यांकन पूर्ण होकर संबंधित विद्यालयों द्वारा परीक्षाफल तैयार किए जा रहे हैं।
लेकिन शाकहासे स्कूल पोरसा के प्रभारी प्राचार्य एवं शा. उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या के द्वारा मिलकर षड्यंत्रपूर्णक शासन के नियमों को ताक पर रखकर कक्षा नौ और 11वीं का पुर्नमुल्यांकन कराया जा रहा है। इनके षड्यंत्र का खुलासा एवं शिकायत करने पर व्याख्याता को तरह-तरह से टारगेट किया जा रहा है।

कमेंट
कमेंट X