{"_id":"67d4676c1c2bb3ff490d953d","slug":"morena-news-truck-loaded-with-31-quintals-of-ganja-worth-more-than-6-crores-caught-2025-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: होली पर मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ से अधिक का 31 क्विंटल गांजा भरा ट्रक पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: होली पर मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ से अधिक का 31 क्विंटल गांजा भरा ट्रक पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 14 Mar 2025 10:59 PM IST
सार
मुरैना पुलिस ने 31 क्विंटल गांजा से भरा ट्रक पकड़ा, जिसकी कीमत 6.20 करोड़ रुपये है। पशु आहार के बोरों में छुपाकर इसे महाराष्ट्र से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और तस्करी नेटवर्क की जांच जारी है।
विज्ञापन
मुरैना पुलिस ने करोड़ों के गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 31 क्विंटल गांजा से भरा ट्रक जब्त किया है। यह मादक पदार्थ पशु आहार के बोरों के बीच छुपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सविता पुरा नहर रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान इस ट्रक को रोका और जांच में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत करीब 6.20 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाइवे पर एक ट्रक में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सीजी 10 एके 2778 नंबर के ट्रक को रोककर उसकी जांच की। प्रारंभिक रूप से ट्रक में पशु आहार के बोरों को भरा हुआ देखा गया, लेकिन जब गहन तलाशी ली गई, तो बोरों के नीचे भारी मात्रा में गांजा पैकेटों में छुपाया हुआ मिला।
ये भी पढ़ें- माता-पिता ने छोड़ा नाबालिग का साथ तो दरिंदा बना सगा भाई, दुष्कर्म के लिए अब 20 साल की काटेगा सजा
पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गांजा महाराष्ट्र से लोड किया गया था और इसे दिल्ली ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार चालक भी महाराष्ट्र का रहने वाला है और पुलिस उससे पूरे तस्करी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है और उसके पिछले रिकॉर्ड और नेटवर्क की पुष्टि की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका मुख्य सरगना कौन है।
ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी में पिता मोबाइल नहीं सुधरवा पाया तो बेटे ने लगा ली फांसी, चार दिन से खराब था फोन
नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ट्रक चालक से पूछताछ के बाद अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़े खुलासे कर सकती है।
Trending Videos
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाइवे पर एक ट्रक में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सीजी 10 एके 2778 नंबर के ट्रक को रोककर उसकी जांच की। प्रारंभिक रूप से ट्रक में पशु आहार के बोरों को भरा हुआ देखा गया, लेकिन जब गहन तलाशी ली गई, तो बोरों के नीचे भारी मात्रा में गांजा पैकेटों में छुपाया हुआ मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- माता-पिता ने छोड़ा नाबालिग का साथ तो दरिंदा बना सगा भाई, दुष्कर्म के लिए अब 20 साल की काटेगा सजा
पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गांजा महाराष्ट्र से लोड किया गया था और इसे दिल्ली ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार चालक भी महाराष्ट्र का रहने वाला है और पुलिस उससे पूरे तस्करी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है और उसके पिछले रिकॉर्ड और नेटवर्क की पुष्टि की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका मुख्य सरगना कौन है।
ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी में पिता मोबाइल नहीं सुधरवा पाया तो बेटे ने लगा ली फांसी, चार दिन से खराब था फोन
नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ट्रक चालक से पूछताछ के बाद अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़े खुलासे कर सकती है।

कमेंट
कमेंट X