{"_id":"68555199c08d913b3008c116","slug":"police-arrested-the-grandfather-and-father-who-killed-their-daughter-after-getting-fed-up-with-her-love-affair-morena-news-c-1-1-noi1227-3080520-2025-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Honor Killing: प्रेम प्रसंग से तंग आकर बेटी की हत्या करने वाले दादा-पिता गिरफ्तार, गोली मारकर ली थी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Honor Killing: प्रेम प्रसंग से तंग आकर बेटी की हत्या करने वाले दादा-पिता गिरफ्तार, गोली मारकर ली थी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 20 Jun 2025 09:09 PM IST
सार
मुरैना में प्रेम प्रसंग से नाराज दादा ने पोती मलिश्का की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता भी शामिल था। बदनामी के डर से हत्या को जमीनी विवाद बताकर झूठी कहानी रची गई। पुलिस जांच में सच उजागर हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में अपनी पोती के प्रेम प्रसंग से तंग आकर दादा ने गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले युवती के पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उनकी बेटी किसी से प्रेम करती थी, उसे कई बार रोका, लेकिन पर वह घर की इज्जत को तार-तार कर रही थी इसलिए यह कदम उठाया था।
Trending Videos
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग से तंग आकर दादा ने पोती की गोली मारकर कर दी हत्या, फिर परिजनों ने रची झूठी कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि युवती डेढ़ साल पहले प्रेमी के साथ तीन दिन के लिए गायब भी हो चुकी थी। युवती प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी और परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। बदनामी के चलते युवती के दादा और पिता ने कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर बेटी की मौत के बाद परिजनों ने ऐसी झूठी कहानी रची कि पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। परिजनों ने इस हत्या को जमीनी विवाद बताकर विरोधी पर हत्या का आरोप लगा दिया। पुलिस ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो पूरी कहानी सामने आ गई।
ये भी पढ़ें-बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवती को गोली मारी, जमीन विवाद में हत्या की आशंका
बता दें मृतक युवती मलिश्का अपनी चाची के भाई के साथ रिश्ते में थी। परिवार को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि दोनों एक ही समाज के थे और रिश्तेदारी भी थी। फिर मलिश्का का गांव के ही अन्य जाति के युवक अफेयर हो गया। जब परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने बेटी को समझाया। मलिश्का नहीं मानी तो दादा सिरनाम सिंह को समाज और गांव में बदनामी सहन नहीं हुई, सिरनाम सिंह ने पोती की हत्या करने का मन बना लिया। इसके बाद सिरनाम रात करीब 9.30 बजे मलिश्का को गांव के बाहर मुख्य रोड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास ले गया। सिरनाम ने उसके सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोलियां मारीं। इसके बाद भागकर घर आ गया। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे भागकर घर आते देख लिया था, जिसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिए हैं।

कमेंट
कमेंट X