Morena News: जिससे होनी थी भतीजी की शादी उसे ही मार डाला, डकैत की गैंग का सक्रिय सदस्य है आरोपी
मुरैना के तोर गांव में जमीनी विवाद को लेकर बॉबी गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी रामवीर गुर्जर डकैत पप्पू लोहिया की गैंग का पूर्व सदस्य है। विवाद वन विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
कैलारस थाना क्षेत्र के तोर गांव में जमीनी विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बॉबी गुर्जर की हत्या करने वाला रामवीर गुर्जर चंबल के प्रमुख डकैत पप्पू लोहिया की गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। इस घटना के 24 घंटे पहले ही रामवीर गुर्जर ने वकीला गुर्जर (बॉबी का होने वाला साला) के घर पर फायरिंग की थी। इस बात की सूचना वकीला गुर्जर ने निरार थाना पुलिस को दी, लेकिन निरार थाना पुलिस ने न तो इस बात को गंभीरता से लिया और न ही वहां पर पहुंची। परिणाम यह हुआ कि इस घटना के लगभग 24 घंटे बाद अगले ही दिन रामवीर गुर्जर व उसके साथियों ने वकीला गुर्जर के सिर में ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारकर उसकी नृशंस हत्या कर दी।
इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि जिस जमीन के ऊपर रामवीर व वकीला गुर्जर की लड़ाई चली आ रही थी, वह जमीन शासकीय है तथा वन विभाग की है। लगभग 20 बीघे की उस जमीन पर दोनों लोग जबरन अपना कब्जा जता रहे थे। जिस जमीन पर कब्जे को लेकर लड़ाई थी वहां पर पहाड़ी टीले थे, जिन्हें काटकर समतल किया गया और फिर उसे कृषि योग्य बनाया गया जिससे कि उस पर खेती की जा सके।
ये भी पढ़ें - पुलिस भर्ती में बड़ा घोटाला; असली की जगह सॉल्वर बैठा, आधार में फोटो बदलवाकर दी परीक्षा
बॉबी गुर्जर की शादी वकीला गुर्जर के बड़े भाई की लड़की से होने वाली थी। उनकी सगाई हो चुकी थी। उससे रामवीर की कोई सीधी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन वकीला गुर्जर के भाई की लड़की से रिश्ता जुड़ना ही उसके लिए काल साबित हुआ और रामवीर गुर्जर ने उसके नजदीक जाकर पहले उसके एक आंख में गोली मारी फिर दूसरी गोली उसके आंख के नीचे मारी और तीसरी गोली उसकी कनपटी में मारी। तीन गोलियां मारने से उसकी खोपड़ी पूरी तरह बिखर गई।
ये भी पढ़ें - बेटे ने बंदूक से तीन गोलियां मारकर पिता की कर दी हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
रामवीर गुर्जर पहले से ही डकैत पप्पू लोहिया की गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है। अपनी इसी दबंगई के कारण उसने जौरा के पहाड़ पर मौजूद वन विभाग की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। इधर वकीला गुर्जर का यह कहना था कि उसका भी उसमें हिस्सा है क्योंकि उसने भी जमीन को समतल करने में बहुत मेहनत की है। इसी बात पर दोनों में विवाद चला आ रहा था, लेकिन इस विवाद में बॉबी गुर्जर की बेवजह हत्या कर दी गई। इस मामले में कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर का कहना है कि पुलिस चारों तरफ दबिश दे रही है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X