{"_id":"6899bbff0f52441e020e1d46","slug":"archana-tiwari-missing-teams-entered-the-narmada-river-to-search-for-archana-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Archana Tiwari Missing: नर्मदा ब्रिज पर थी अर्चना की अंतिम मोबाइल लोकेशन, नदी में तलाश करने उतरी टीमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Archana Tiwari Missing: नर्मदा ब्रिज पर थी अर्चना की अंतिम मोबाइल लोकेशन, नदी में तलाश करने उतरी टीमें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 11 Aug 2025 03:18 PM IST
सार
अर्चना तीन दिन से लापता है। उनकी मोबाइल की अंतिम लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज पर मिली। बताया जाता है कि वह रक्षाबंधन पर इंदौर से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थीं और बुधनी व नर्मदा ब्रिज के बीच किसी काम से ट्रेन से उतरी थीं, जिसके बाद से उनका पता नहीं चला।
विज्ञापन
अर्चना तिवारी ट्रेन से लापता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में रह कर सिविल जज की तैयारी कर रही 27 वर्षीय अर्चना तिवारी पांच दिनों से लापता है। युवती के मोबाइल की अंतिम लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज पर मिली है। संदेह के आधार पर होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में सर्चिंग कर रही है।
Trending Videos
होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि अर्चना कटनी के मंगल नगर की रहने वाली है। वह नर्मदा रेलवे ब्रिज से मिसिंग है। संदेह के आधार पर नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है। वह सात अगस्त से लापता है। उस दिन वह नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधनी से नर्मदा ब्रिज के बीच उतरी थी
चौधरी ने बताया अर्चना के दोस्तों के मुताबिक बुधनी से नर्मदा ब्रिज के बीच वह ट्रेन से किसी काम से उतरी थी। तभी से मिसिंग है। युवती के पिता बाबू प्रकाश तिवारी ने आसपास के थानों में इसकी सूचना दे दी है। युवती रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट जीआरपी थाने कटनी में दर्ज कराई है। वहीं, मोबाइल की अंतिम लोकेशन के संदेश के आधार पर नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। तीन घंटे तक चले सर्चिंग अभियान के दौरान युवती की कोई जानकारी नहीं लग पाई।
ये भी पढ़ें- इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना
हाईकोर्ट में वकालात करती थी
परिजनों के मुताबिक अर्चना हाई कोर्ट में वकील थी। उसका बैग उमरिया में मिलना बताया जा रहा है। इस सबंध में शिवराज चौधरी (प्लाटून कमांडर होमगार्ड) ने बताया कि अर्चना तिवारी के पिता ने कार्यालय में सूचना दी थी कि उनकी पुत्री नर्मदापुरम से लापता हुई है, क्योंकि उसका मोबाइल नर्मदापुरम से बंद आ रहा था है। सूचना मिलने के बाद अर्चना की तलाश नर्मदा नदी में शुरू की गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

कमेंट
कमेंट X