{"_id":"68d1580190d5a8d82f0eb661","slug":"in-seoni-malwa-a-grandmother-killed-her-four-month-old-daughter-in-her-desire-for-a-grandson-2025-09-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इतना बड़ा पाप: दादी को चाहिए था पोता इसलिए चार माह की पोती को मारा; मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर कुएं में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इतना बड़ा पाप: दादी को चाहिए था पोता इसलिए चार माह की पोती को मारा; मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर कुएं में फेंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 22 Sep 2025 08:17 PM IST
सार
Dangerous Crime in MP: एक तरफ हम नवरात्र मना रहे हैं, कन्याओं को देवी मानकर पूज रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शर्मसार करने वाली ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। चार माह की मासूम को मार डाला गया। ये काम किया उसी की दादी ने। पढ़िए पूरी रिपोर्ट-
विज्ञापन
सिवनी में चार माह की बच्ची की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। चार दिन पहले चार माह की मासूस की मौत का मामला अब हत्या में बदल गया है। वजह चौंकाने वाली है, जो आपको झकझोर देगी। मामला नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम बेरखेड़ी का है। यहां चार महीने की मासूम बच्ची की हत्या उसकी खुद की दादी ने कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि दादी को पोता चाहिए था, पोती नहीं।
झूले पर सो रही थी मासूम
घटना शुक्रवार (19 सितंबर) की है। 27 मई को जन्मी बच्ची कृतिका आंगन में झूले पर सो रही थी। उसकी मां मीरा घर के पीछे बर्तन धोने में व्यस्त थी। तभी मौके का फायदा उठाकर दादी मीनाबाई अशवारे ने गमछा उठाया और मासूम के मुंह में ठूंस दिया। कुछ ही पलों में बच्ची की सांसें थम गईं।
ये भी पढ़ें- नादानी: स्टार से मिलने जाना था साउथ कोरिया तो घर से भागी 12 साल की बच्ची; घरवालों ने डांटा तो रचा खतरनाक प्लान
Trending Videos
झूले पर सो रही थी मासूम
घटना शुक्रवार (19 सितंबर) की है। 27 मई को जन्मी बच्ची कृतिका आंगन में झूले पर सो रही थी। उसकी मां मीरा घर के पीछे बर्तन धोने में व्यस्त थी। तभी मौके का फायदा उठाकर दादी मीनाबाई अशवारे ने गमछा उठाया और मासूम के मुंह में ठूंस दिया। कुछ ही पलों में बच्ची की सांसें थम गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- नादानी: स्टार से मिलने जाना था साउथ कोरिया तो घर से भागी 12 साल की बच्ची; घरवालों ने डांटा तो रचा खतरनाक प्लान
शव को पोटली में बांधकर फेंका कुएं में
हत्या के बाद आरोपी दादी ने शव को कपड़े की पोटली में बांधा और घर के पास बने सूखे कुएं में फेंक दिया। ताकि किसी को शक न हो, वह वापस आकर अपने बाड़े की सफाई करने लगी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
दादा ने कुएं में देखी पोटली, दादी ने बहाना दिया
शुक्रवार को बच्ची के गायब होने के बाद पूरा गांव उसकी तलाश में जुट गया। खोजबीन के दौरान ग्राम कोटवार और बच्ची के दादा निर्भय सिंह ने कुएं में कपड़े की पोटली देखी। जब उन्होंने उसे बाहर निकालना चाहा तो मीनाबाई ने रोक दिया। उसने कहा कि पोटली में माहवारी के गंदे कपड़े रखे हैं, जिन्हें छूना ठीक नहीं। बाद में जब पुलिस ने पोटली को बाहर निकालकर खोला, तो उसमें बच्ची का शव मिला।
ये भी पढ़ें- खंडवा कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़, तंत्र क्रिया की आशंका, कैमरे में निर्वस्त्र दिखे आरोपी
हत्या के बाद आरोपी दादी ने शव को कपड़े की पोटली में बांधा और घर के पास बने सूखे कुएं में फेंक दिया। ताकि किसी को शक न हो, वह वापस आकर अपने बाड़े की सफाई करने लगी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
दादा ने कुएं में देखी पोटली, दादी ने बहाना दिया
शुक्रवार को बच्ची के गायब होने के बाद पूरा गांव उसकी तलाश में जुट गया। खोजबीन के दौरान ग्राम कोटवार और बच्ची के दादा निर्भय सिंह ने कुएं में कपड़े की पोटली देखी। जब उन्होंने उसे बाहर निकालना चाहा तो मीनाबाई ने रोक दिया। उसने कहा कि पोटली में माहवारी के गंदे कपड़े रखे हैं, जिन्हें छूना ठीक नहीं। बाद में जब पुलिस ने पोटली को बाहर निकालकर खोला, तो उसमें बच्ची का शव मिला।
ये भी पढ़ें- खंडवा कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़, तंत्र क्रिया की आशंका, कैमरे में निर्वस्त्र दिखे आरोपी
पिता का दर्द– तीन दिन तक पड़ी रही कुएं में लाश
बच्ची के पिता शुभम अशवारे ने बताया कि मैं काम पर गया हुआ था। तभी घर से सूचना मिली कि बच्ची गायब है। हमने बहुत तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिली। बाद में जो पोटली कुएं से मिली, उसमें मेरी बेटी का शव था। वह पोटली तो तीन दिन से वहीं पड़ी हुई थी। मां ने बच्ची को मारने की बात कबूल की है। अब ये डर की वजह है या कुछ और, उन्हें पुलिस ले गई है। मैं बस न्याय चाहता हूं।
फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ की सलाह पर दो डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि बच्ची के मुंह में 24 सेंटीमीटर लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा गमछे का टुकड़ा मिला। इसी से उसका दम घुटा और मौत हो गई।
पोते की चाहत बनी खून की वजह
पुलिस पूछताछ में मीनाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने साफ कहा कि उसे पोती नहीं चाहिए थी, वह पोते की चाह रखती थी। इसीलिए कृतिका उसे पसंद नहीं थी। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है।
बच्ची के पिता शुभम अशवारे ने बताया कि मैं काम पर गया हुआ था। तभी घर से सूचना मिली कि बच्ची गायब है। हमने बहुत तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिली। बाद में जो पोटली कुएं से मिली, उसमें मेरी बेटी का शव था। वह पोटली तो तीन दिन से वहीं पड़ी हुई थी। मां ने बच्ची को मारने की बात कबूल की है। अब ये डर की वजह है या कुछ और, उन्हें पुलिस ले गई है। मैं बस न्याय चाहता हूं।
फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ की सलाह पर दो डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि बच्ची के मुंह में 24 सेंटीमीटर लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा गमछे का टुकड़ा मिला। इसी से उसका दम घुटा और मौत हो गई।
पोते की चाहत बनी खून की वजह
पुलिस पूछताछ में मीनाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने साफ कहा कि उसे पोती नहीं चाहिए थी, वह पोते की चाह रखती थी। इसीलिए कृतिका उसे पसंद नहीं थी। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है।

कमेंट
कमेंट X