{"_id":"6900f33634d3dde1bf0c8186","slug":"mp-news-massive-gas-tanker-explosion-in-itarsi-eight-people-injured-blast-heard-up-to-three-kilometers-away-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: इटारसी में गैस टैंकर में भीषण धमाका, आठ लोग घायल; तीन किमी दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: इटारसी में गैस टैंकर में भीषण धमाका, आठ लोग घायल; तीन किमी दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नर्मदापुरम
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Tue, 28 Oct 2025 10:15 PM IST
सार
इटारसी के खेड़ा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक खाली गैस टैंकर में वेल्डिंग के दौरान भीषण धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में टैंकर चालक सहित आठ लोग घायल हुए। आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
इटारसी में ब्लास्ट के बाद टैंकर की हालत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार शाम शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेड़ा क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर खड़े एक खाली गैस टैंकर में अचानक भीषण धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज तीन से चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर के पास इलेक्ट्रिक वेल्डिंग का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग की चिंगारी टैंकर के अंदर पहुंचने से यह भीषण विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि ड्राइवर केबिन के परखच्चे उड़ गए और टैंकर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
ये भी पढ़ें- नागौद में तेज रफ्तार बस पलटी, खिड़कियां तोड़कर निकाला; 32 यात्री घायल, चार की हालत गंभीर
घटना के बाद कुछ देर तक क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग घबराकर अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। सड़क पर भारी जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे में टैंकर चालक सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से इटारसी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि तीन लोगों की हालत चिंताजनक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए होशंगाबाद रेफर किया जा सकता है। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया।प्रारंभिक जांच में वेल्डिंग के दौरान गैस रिसाव या टैंकर में बचे अवशेष गैस के कारण विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर के पास इलेक्ट्रिक वेल्डिंग का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग की चिंगारी टैंकर के अंदर पहुंचने से यह भीषण विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि ड्राइवर केबिन के परखच्चे उड़ गए और टैंकर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- नागौद में तेज रफ्तार बस पलटी, खिड़कियां तोड़कर निकाला; 32 यात्री घायल, चार की हालत गंभीर
घटना के बाद कुछ देर तक क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग घबराकर अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। सड़क पर भारी जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसे में टैंकर चालक सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से इटारसी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि तीन लोगों की हालत चिंताजनक है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए होशंगाबाद रेफर किया जा सकता है। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया।प्रारंभिक जांच में वेल्डिंग के दौरान गैस रिसाव या टैंकर में बचे अवशेष गैस के कारण विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है।

कमेंट
कमेंट X