{"_id":"68a72b55ee3f2e387501c73c","slug":"bjym-leader-shot-dead-referred-to-jabalpur-case-related-to-old-enmity-accused-says-false-case-was-made-out-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3311333-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: भाजयुमो नेता पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश में मारी गोली, आरोपी बोला- झूठा केस बनाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: भाजयुमो नेता पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश में मारी गोली, आरोपी बोला- झूठा केस बनाया गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 21 Aug 2025 08:20 PM IST
सार
नरसिंहपुर के हिड़की पिपरिया गांव में भाजयुमो नगर महामंत्री अनुराग पटेल पर फायरिंग हुई, जिसमें वे घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी देवेंद्र चौकसे पर केस दर्ज किया है। देवेंद्र ने वीडियो में पुरानी रंजिश और झूठे फंसाए जाने का आरोप लगाया। पुलिस जांच जारी है।
विज्ञापन
भाजयुमो नेता
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के हिड़की पिपरिया गांव में बुधवार शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नगर महामंत्री अनुराग पटेल पर फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गोली अनुराग पटेल की जांघ में लगी है। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
Trending Videos
एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनुराग पटेल पर दो फायर किए गए थे, जिनमें से एक गोली उनकी जांघ में लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भाजयुमो नेता का बयान दर्ज किया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- तीसरी मंजिल से कूदी युवती, प्रेमी ने मिटाए सबूत, मोबाइल से सामने आया सच
एक आरोपी पर केस दर्ज, दूसरा फरार
पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र चौकसे पर केस दर्ज किया है। दूसरा आरोपी कौन है, इसका सुराग अभी नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और कई जगह दबिश दी जा रही है। इस बीच मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी देवेंद्र चौकसे का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में देवेंद्र ने पुरानी रंजिश और झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि 2014 में बहोरीपार में डंपर से मेरे भाई मनोज चौकसे की हत्या कर दी गई थी। उस केस में जालम सिंह पटेल, मोनू पटेल, विठ्ठल राय, मुकेश पटेल, राजेश राजपूत (राजू शूटर), तुलसीराम पटेल, सतीश पटेल बुधगांव और सुरेंद्र पटेल सहित 8-10 लोग आरोपी हैं। नरसिंहपुर कोर्ट और हाईकोर्ट में केस चल रहा है। लगातार गवाहियां हो रही हैं और आरोपी राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पंचायत ने एक लड्डू कम दिया तो CM तक पहुंचा मामला, सारे अधिकारी रह गए सन्न, हैरान कर देगी कहानी
अनुराग पटेल रेत कारोबार से जुड़ा
देवेंद्र चौकसे ने वीडियो में आगे कहा कि घायल बताए जा रहे अनुराग पटेल, राजू शूटर के रेत ट्रैक्टर भरकर बेचते हैं। घटना के बाद उन्हें राजू शूटर की गाड़ी से जबलपुर ले जाया गया। यह सब पुरानी दुश्मनी से जुड़ा है। हमें झूठा फंसाया जा रहा है, ताकि पुराने केस में गवाहियां कमजोर हों और राजीनामा हो जाए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी घटना की जांच जारी है। वीडियो और बयान दोनों को जांच में शामिल किया जाएगा। वहीं, गांव में गोलीकांड के बाद तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X