{"_id":"68ad7ddc9cc6f0018901fcbd","slug":"dog-terror-in-narsinghpur-12-children-attacked-in-24-hours-innocents-condition-critical-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3329037-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsingpur News: नरसिंहपुर में कुत्ते का खौफ, 24 घंटे में 12 बच्चों पर हमला, एक मासूम की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsingpur News: नरसिंहपुर में कुत्ते का खौफ, 24 घंटे में 12 बच्चों पर हमला, एक मासूम की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 06:12 PM IST
सार
नरसिंहपुर के आमगांव बड़ा में एक हिंसक आवारा कुत्ते ने 24 घंटे में 12 से अधिक बच्चों को काटकर घायल कर दिया। तीन साल की बच्ची की हालत गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
हमले में घायल बच्चे
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के आमगांव बड़ा गांव में एक हिंसक आवारा कुत्ते ने 24 घंटे के भीतर 12 से ज्यादा बच्चों को काटकर घायल कर दिया। इनमें तीन साल की बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। मासूम के होंठ और पैर पर इतने गहरे घाव हैं कि हड्डियां तक दिखाई देने लगीं। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Trending Videos
ग्रामीणों के अनुसार, यह कुत्ता रविवार से गांव में घूम रहा है और बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। मनीष पटेल की तीन साल की बेटी पर कुत्ते ने हमला किया, जिससे उसके चेहरे और पैर पर गहरे घाव हो गए। इसके अलावा सात साल की नित्या के बाएं हाथ को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरा कॉलोनी और चौधरी मोहल्ले में दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि यह कुत्ता अब तक मुख्य बाजार, इंदिरा कॉलोनी और चौधरी मोहल्ले में कई बच्चों को घायल कर चुका है। स्थानीय निवासी आशीष पटेल ने बताया कि इसने न केवल बच्चों पर हमला किया है, बल्कि गांव के पशुओं को भी निशाना बनाया है।
ग्रामीणों की नाराजगी, वैक्सीन की मांग
ग्रामीण आदित्य नेमा ने प्रशासन से मांग की है कि कुत्ते के संपर्क में आए सभी बच्चों को तुरंत रैबीज का टीका लगवाया जाए। साथ ही उन्होंने पंचायत और पशु चिकित्सा विभाग से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस कुत्ते को पकड़कर गांव से बाहर किया जाए।
ये भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट मामले में रिहा हुए समीर कुलकर्णी ने दिया बड़ा बयान
शिकायत थाने नहीं पहुंची
आमगांव चौकी प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि गांव में हिंसक कुत्ते के घूमने की बात सामने आई है, लेकिन अब तक किसी पर हमले की लिखित शिकायत थाने में नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां

कमेंट
कमेंट X