{"_id":"6876669f1dfcaf10780de720","slug":"he-called-on-the-pretext-of-a-fight-then-beaten-with-a-pipe-two-youths-brutally-assaulted-in-narsinghpur-video-goes-viral-accused-absconding-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3171031-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: झगड़े का झांसा देकर बुलाया फिर पाइप से पीटा, नरसिंहपुर में दो युवकों से बेरहमी से मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: झगड़े का झांसा देकर बुलाया फिर पाइप से पीटा, नरसिंहपुर में दो युवकों से बेरहमी से मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 08:28 PM IST
सार
नरसिंहपुर जिले के बगासपुर गांव में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। झगड़े का बहाना बनाकर युवक पर राइजर पाइप से हमला किया गया, जिसमें उसके हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। दोस्त की मदद से जान बची, आरोपी अब भी फरार हैं।
विज्ञापन
गोटे गाँव चौकी
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर निवासी एक युवक के साथ झगड़े का बहाना बनाकर बेरहमी से मारपीट की गई। घटना 14 जून की रात करीब 9:15 बजे की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। आरोपियों ने न सिर्फ युवक को पीटा, बल्कि बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त को भी राइजर पाइप से मारकर घायल कर दिया। मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि युवक के हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं।
Trending Videos
पीड़ित युवक का कहना है कि वह मजदूरी करता है और बीए प्रथम वर्ष तक पढ़ा है। 14 जून की रात 9 बजे उसे विष्णु मेहरा और अन्नू विश्वकर्मा का फोन आया कि श्रीनगर बस स्टैंड पर झगड़ा हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचा, तो वहां ये दोनों नहीं मिले। उसकी मुलाकात आमिर खान, शहजाद और जैद से हुई। जैसे ही उसने पूछा कि क्या हुआ है, तीनों ने गालियां देना शुरू कर दीं। विरोध करने पर आमिर ने राइजर पाइप से सिर और पीठ पर हमला किया, वहीं शहजाद और जैद ने हाथ-मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, उसे पीठ और दोनों हाथों में चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP के कार्टूनिस्ट को सुप्रीम संरक्षण; नाराज अदालत ने कहा- लोग किसी को कुछ भी कह देते हैं
दोस्त ने जान बचाई, लेकिन खुद भी घायल हुआ
घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने दोस्त सचिन पटेल को दी, जो कुछ देर में मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। इस पर आमिर ने उसे भी पाइप से मारा, जिससे सचिन के दाहिने पैर के पंजे में चोट लगी। हालांकि सचिन की मौजूदगी से किसी तरह पीड़ित वहां से बच निकल पाया।
ये भी पढ़ें- मकान मालिक की दरिंदगी! युवती से छेड़छाड़ कर किया कमरे में कैद, पड़ोसियों ने बचाई जान
वीडियो आया सामने, आरोपी फरार
घटना के वक्त किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मारपीट की पूरी घटना कैद है। पीड़ित ने गोटेगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और चश्मदीदों के रूप में हेमंत चौधरी और अजय मेहरा के नाम दिए हैं। हालांकि अब तक कोई भी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है।

कमेंट
कमेंट X