{"_id":"68a343c28219a1cf46016dd9","slug":"in-kareli-a-businessman-was-kicked-and-beaten-up-by-the-police-sparked-outrage-as-soon-as-the-video-went-viral-gheraoing-the-police-station-businessman-kicked-and-beaten-up-by-police-in-kareli-anger-erupted-as-video-went-viral-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3300171-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: करेली पुलिस की बर्बरता, व्यापारी को सड़क पर घसीट कर पीटा, टीआई बनाती रहीं वीडियो, बाजार बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: करेली पुलिस की बर्बरता, व्यापारी को सड़क पर घसीट कर पीटा, टीआई बनाती रहीं वीडियो, बाजार बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 19 Aug 2025 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार
हैरान करने वाली बात यह रही कि टीआई खुद घटना का वीडियो बनाती दिखीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आक्रोश फैल गया और हजारों व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक संजय शर्मा ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

व्यापारी से मारपीट करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के करेली थाना परिसर में सोमवार सुबह एक व्यापारी के साथ हुई पुलिस बर्बरता से आक्रोश फैल गया है। पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद थाना प्रभारी प्रियंका केवट की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने व्यापारी राजन यादव की लात-घूंसे मारकर पिटाई की। हैरानी की बात यह रही कि टीआई खुद पास खड़ी होकर घटना का वीडियो बनाती नजर आईं।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यापारी राजन यादव बैंक के काम से पहुंचे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी थाना परिसर से लगी पार्किंग में खड़ी की। इसी को लेकर टीआई से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस स्टाफ ने व्यापारी को दबोच लिया और जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जवान लगातार लातें मारते रहे और व्यापारी को घसीटते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो वायरल, हजारों लोगों ने थाने का किया घेराव
घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग करेली थाने के बाहर एकत्रित हो गए और घेराव शुरू कर दिया। मौके पर पूर्व विधायक संजय शर्मा भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें: इंदौर ने भी फोटोग्राफी में बनाई अपनी अलग पहचान, नामचीन फोटोग्राफरों ने छोड़ी अमिट छाप
मंडी बंद की चेतावनी, एसोसिएशन का सख्त रुख
ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए घोषणा की है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक मंडी में अनाज की खरीदी और बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि यह केवल एक व्यापारी नहीं, बल्कि पूरे व्यापारी वर्ग का अपमान है।
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल बुला लिया है। थाने के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा वे पीछे नहीं हटेंगे।