सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   The mother of Cabinet Minister Prahlad Patel passed away. Thousands bid farewell at Gotegaon

Narsinghpur News: मंत्री प्रहलाद पटेल की माता को हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई, CM यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 29 Sep 2025 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार

नरसिंहपुर विधायक और मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की माता यशोदाबाई पटेल का जबलपुर में निधन हो गया। गोटेगांव से अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र में शोक की लहर और दुकानों पर आंशिक बंदी रही। 

The mother of Cabinet Minister Prahlad Patel passed away. Thousands bid farewell at Gotegaon
श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की माता यशोदाबाई पटेल का रविवार देर रात निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं और जबलपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार रात लगभग 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।



सोमवार को निकली अंतिम यात्रा
सोमवार दोपहर 12 बजे गोटेगांव स्थित पटेल निवास से अंतिम यात्रा निकली। इस दौरान पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग उमड़े। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि गोटेगांव की सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। हर कोई नम आंखों से अंतिम दर्शन करने पहुंचा। मुक्तिधाम में पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- मंच से बोले CM- तिरछा देखने वालों को दुनिया भी दिखती तिरछी, जीतू पटवारी पर तंज कस कहा वो टेढ़ा देखता है

प्रदेशभर से पहुंचे लोग, नेताओं का तांता
पटेल परिवार की सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता के कारण पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग गोटेगांव पहुंचे। सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और शहरवासियों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री, विधायक, पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न जिलों से आए समर्थकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. यादव बोले- प्रदेश के हर चौथे बच्चे को मिल रही है आरटीई से शिक्षा की गारंटी

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे हेलीकॉप्टर से गोटेगांव पहुंचे। उन्होंने पटेल निवास पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मां का जाना हर किसी के लिए अत्यंत कष्टकारी होता है। मां हमारे जीवन का सबसे बड़ा संबल होती है। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

क्षेत्र में शोक की लहर
यशोदाबाई पटेल के निधन की खबर से नरसिंहपुर, जबलपुर और आसपास के जिलों में शोक की लहर फैल गई। गोटेगांव में दुकानों पर आंशिक बंदी देखी गई। लोगों ने कहा कि यशोदाबाई मातृ स्वरूपा थीं, उनका जीवन सादगी और सेवा भाव से परिपूर्ण था।

 

अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोग, श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री

पटेल के घर पहुंचकर सीएम मोहन यादव ने शोक संवेदना प्रकट की। 

 

अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोग, श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री

अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

 

अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोग, श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री

प्रहलाद पटेल की माताजी

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed