{"_id":"689218f846d50c4f8f073a6e","slug":"traumatic-accident-on-nh-44-two-bike-borne-villagers-hit-by-car-dies-on-the-spot-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3251859-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: एनएच-44 पर दर्दनाक हादसा, कार ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को मारी टक्कर, मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: एनएच-44 पर दर्दनाक हादसा, कार ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को मारी टक्कर, मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 05 Aug 2025 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में कार सवार महिला और पुरुष को भी मामूली चोटें आई हैं। कार का नंबर टेंपरेरी है और पंजीयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई थी। कार सवार हैदराबाद से सागर लौट रहे थे।

हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नकटुआ चौराहा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सड़क से उतरकर किनारे जा रुकी।
हादसे में मृतकों की पहचान आकाश पटेल (23) और योगेंद्र पटेल (52) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम नयाखेड़ा कल्याणपुर के निवासी थे और किसी निजी कार्य से बाइक पर निकले थे। जैसे ही वे नकटुआ चौराहा के पास पहुंचे, सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार में सवार महिला और पुरुष को भी मामूली चोटें आई हैं।
हैदराबाद से सागर जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार में अश्विन पिता संदीप मोदी और उनके परिवार के सदस्य सवार थे, जो हैदराबाद से सागर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद कार सड़क किनारे जाकर रुकी।स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि कार का नंबर टेंपरेरी है और पंजीयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई थी।
पुलिस जांच जारी
मामले की जांच जारी है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब वाहन की वैधता और दुर्घटना के अन्य कारणों की जांच में जुटी है।

Trending Videos
हादसे में मृतकों की पहचान आकाश पटेल (23) और योगेंद्र पटेल (52) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम नयाखेड़ा कल्याणपुर के निवासी थे और किसी निजी कार्य से बाइक पर निकले थे। जैसे ही वे नकटुआ चौराहा के पास पहुंचे, सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार में सवार महिला और पुरुष को भी मामूली चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदराबाद से सागर जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार में अश्विन पिता संदीप मोदी और उनके परिवार के सदस्य सवार थे, जो हैदराबाद से सागर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद कार सड़क किनारे जाकर रुकी।स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि कार का नंबर टेंपरेरी है और पंजीयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई थी।
पुलिस जांच जारी
मामले की जांच जारी है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब वाहन की वैधता और दुर्घटना के अन्य कारणों की जांच में जुटी है।