{"_id":"6884ce529e06fe207907d8e8","slug":"two-bike-borne-youths-crushed-to-death-by-speeding-container-one-dies-on-the-spot-ones-head-is-detached-from-the-torso-5-vehicles-coming-from-behind-collided-two-injured-narsinghpur-news-c-1-1-noi1218-3211412-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक का सिर धड़ से अलग; दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक का सिर धड़ से अलग; दो घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 26 Jul 2025 08:38 PM IST
सार
Narsinghpur News: नरसिंहपुर की झिरा घाटी में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवारों की मौत हो गई, जिनमें से एक का सिर ही धड़ से अलग हो गया था। वहीं, कंटेनर की टक्कर से थमी रफ्तार के कारण पीछे से आ रहे पांच वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे महिला सेमेत दो लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
कंटेनर की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित झिरा घाटी एक बार फिर भयानक सड़क दुर्घटना का गवाह बनी। शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और पीछे से आ रहे पांच वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे दो अन्य लोग घायल हो गए।
Trending Videos
बाइक सवारों को कुचलता चला गया कंटेनर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सागर जिले के मढ़ पिपरिया निवासी सतीश (28) और अजय लोधी (26) बाइक से बरमान की ओर जा रहे थे। वे झिरा घाटी की ढलान पर ही थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक भारी-भरकम कंटेनर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक उसके अगले हिस्से में फंस गई और कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में अजय लोधी का सिर कटकर अलग हो गया, जबकि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- MP News: ‘2028 तक लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपये महीना’, सतना में सीएम मोहन यादव ने दोहराया
हाईवे पर मचा कोहराम, दूसरी टक्कर से और दो घायल
कंटेनर की टक्कर के बाद हाईवे पर अचानक रफ्तार थम गई, जिससे पीछे से आ रहे हाईवा ट्रक, पिकअप और दो कारें आपस में भिड़ गईं। इस श्रृंखलाबद्ध टक्कर में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल बरमान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
भागने की फिराक में था कंटेनर चालक, पुलिस ने दबोचा
घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन को भगा ले जाने की कोशिश में था, लेकिन सूचना मिलते ही सुआतला थाना प्रभारी बीएल वनवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा कर कंटेनर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। कंटेनर को थाने लाकर तकनीकी जांच की जा रही है और चालक से पूछताछ जारी है।
स्थानीयों का फूटा आक्रोश
घाटी में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय ग्रामीण बेहद नाराज हैं। मौके पर मौजूद धर्मेश शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा और अमित खरे ने कहा कि झिरा घाटी की ढलान खतरनाक है, लेकिन प्रशासन ने न तो स्पीड ब्रेकर बनवाए हैं, न कोई चेतावनी बोर्ड लगाया है और न ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है। स्थानीय निवासी दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि हर महीने एक-दो मौतें होती हैं, लेकिन अधिकारी मौन रहते हैं। जब तक किसी वीआईपी की जान नहीं जाएगी, शायद तब तक ये सिस्टम नहीं जागेगा।
यह भी पढ़ें- Shahdol News: कक्षा में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक 25 साल पुराने जर्जर स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा; मचा हड़कंप
पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंपा, जांच जारी
एसआई अंकित रावत ने बताया कि पुलिस ने घटना की मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।