{"_id":"68fc96bafa386f09d60f6e8a","slug":"woman-killed-after-refusing-marriage-proposal-in-narsinghpurs-kareli-area-narsinghpur-news-c-1-1-noi1455-3553047-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: तेरे चाकू से नहीं डरने वाली... कहते ही युवक ने गर्दन और पीठ पर किए वार, बच्चों ने बताई आंखों देखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: तेरे चाकू से नहीं डरने वाली... कहते ही युवक ने गर्दन और पीठ पर किए वार, बच्चों ने बताई आंखों देखी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 25 Oct 2025 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना के समय महिला के बच्चे भी घर पर मौजूद थे। मृतका पहले पति से अलग रह रही थी और बच्चों के साथ निवास कर रही थी। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शादी का प्रस्ताव ठुकराना एक महिला को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र के आमगांव बड़ा गांव में शुक्रवार रात यह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 25 वर्षीय महिला की उसके ही परिचित युवक ने चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी शुक्रवार की रात महिला के घर पहुंचा और उससे शादी की बात करने लगा। महिला ने जब शादी से इनकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
घटना के वक्त महिला के बच्चे भी घर पर मौजूद थे। उन्होंने महिला के भाई को बताया कि जब आरोपी ने चाकू निकाला तो उनकी मां ने कहा, तेरे चाकू से नहीं डरने वाली। इसके बाद आरोपी ने महिला की पीठ और गर्दन पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा
थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर हत्या की है।
मृतका के भाई ने बताया कि दीदी की पहले भोरझिर गांव में शादी हुई थी, लेकिन वह कुछ समय से पति से अलग रह रही थी और अपने बच्चों के साथ आमगांव बड़ा में निवास कर रही थी। व्यक्ति का नाम दिनेश पटेल है और वह बारहा गांव का निवासी है, रिश्ते बनने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंधों की बात भी सामने आई है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
घटना के वक्त महिला के बच्चे भी घर पर मौजूद थे। उन्होंने महिला के भाई को बताया कि जब आरोपी ने चाकू निकाला तो उनकी मां ने कहा, तेरे चाकू से नहीं डरने वाली। इसके बाद आरोपी ने महिला की पीठ और गर्दन पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा
थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर हत्या की है।
मृतका के भाई ने बताया कि दीदी की पहले भोरझिर गांव में शादी हुई थी, लेकिन वह कुछ समय से पति से अलग रह रही थी और अपने बच्चों के साथ आमगांव बड़ा में निवास कर रही थी। व्यक्ति का नाम दिनेश पटेल है और वह बारहा गांव का निवासी है, रिश्ते बनने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंधों की बात भी सामने आई है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।