{"_id":"68fc498fcae5ba4303038354","slug":"woman-murdered-by-live-in-partner-in-narsinghpur-accused-on-the-run-narsinghpur-news-c-1-1-noi1455-3552856-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: लिव इन पार्टनर की हत्या करके फरार हुआ युवक, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: लिव इन पार्टनर की हत्या करके फरार हुआ युवक, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 25 Oct 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
बीते कुछ महीनों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी साथी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस जांच
विज्ञापन
विस्तार
नरसिंहपुर-करेली थाना क्षेत्र के आमगांव बड़ा गांव में कल रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने कथित तौर पर अपनी साथी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों पिछले कुछ महीनों से साथ रह रहे थे। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर युवक ने युवती की जान ले ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: बॉडी कैमरा और POS मशीन... 6 नवंबर से बदल जाएंगे इंदौर के चेकिंग पॉइंट, एक्शन में दिखेगी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करेली थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।