MP: तीर्थ यात्रा के बहाने बिहार की युवती को नीमच में बेचा, जबरन शादी के लिए 10 दिन रखा बंधक
Neemuch: नीमच के सरवानिया महाराज में बिहार की 23 वर्षीय युवती को तीर्थ यात्रा के बहाने लाकर बेचने और जबरन शादी के लिए 10 दिन तक बंधक बनाए रखने का मामला सामने आया। युवती भागकर थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है।
विस्तार
नीमच जिले के सरवानिया महाराज क्षेत्र में मानव तस्करी और जबरन शादी का गंभीर मामला सामने आया है। बिहार की रहने वाली 23 वर्षीय युवती को तीर्थ यात्रा कराने के बहाने यहां लाकर बेच दिए जाने और जबरन शादी के लिए बंधक बनाए रखने का आरोप है। युवती करीब दस दिनों तक एक कमरे में बंद रखी गई और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती रही।
बुधवार रात करीब 10 बजे युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रही और सरवानिया महाराज चौकी पहुंचकर पुलिस को पूरी आपबीती बताई। युवती की हालत और बयान सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके परिचित रिश्तेदारों ने शादी के बहाने उसे बेच दिया। पहले उसे राजस्थान के कोटा ले जाया गया और वहां से नीमच जिले के सरवानिया महाराज क्षेत्र में लाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। यहां उस पर जबरन शादी के लिए दबाव बनाया गया। युवती का आरोप है कि मना करने पर बेल्ट से मारपीट की जाती थी।
युवती के अनुसार, जबरन माला पहनाकर शादी की बात तय कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी उसे कमरे में बंद रखा गया। बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी और विरोध करने पर शारीरिक हिंसा की जाती थी। मारपीट करने वालों में विजय नामक व्यक्ति, उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे।
पढे़ं: करंट की चपेट में आकर किसान की मौत, पड़ोसी खेत मालिक ने फसल बचाने के लिए फैला रखे थे जीआई तार
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब घबराई हुई युवती बाबा रामदेव मंदिर के पास ग्रामीणों के बीच पहुंची और बस में बैठाने की गुहार लगाई। युवती की स्थिति देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ, जिसके बाद ग्राम अध्यक्ष को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से युवती को सरवानिया महाराज चौकी पहुंचाया गया, जहां से उसे महिला थाना नीमच भेजा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी विजय पहले भी क्षेत्र में शादियां करवाने के काम से जुड़ा रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में रतनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी है।
युवती की मां ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला, जिसे युवती मुंहबोली मौसी कहती थी, तीर्थ यात्रा पर ले जाने का कहकर उसे बिहार से अपने साथ ले गई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को आगे की कार्रवाई के लिए थाने बुलाया है। फिलहाल महिला थाना नीमच में काउंसलर की मदद से युवती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस मानव तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि मानव तस्करी और जबरन शादी के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को बेचने वालों और जबरन शादी करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X