{"_id":"6934159fc32429d72006d391","slug":"bjp-leaders-cousin-stabbed-to-death-unidentified-killers-abscond-after-committing-the-crime-sagar-news-c-1-1-noi1338-3706174-2025-12-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: खिमलासा में भाजपा नेता के चचेरे भाई की हत्या से सनसनी, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: खिमलासा में भाजपा नेता के चचेरे भाई की हत्या से सनसनी, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:03 AM IST
सार
भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई की चार बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। खिमलासा में देर रात हुई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
पोस्टमार्टम स्थल के बाहर जुटे परिजन
विज्ञापन
विस्तार
जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज हत्याकांड में खिमलासा के भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत के चचेरे भाई प्रमोद सिंह राजपूत (27 वर्ष) की चार अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे बसारी टोल नाके से पहले की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रमोद राजपूत पिता जगत सिंह राजपूत अपने दोस्त राहुल कुर्मी के साथ क्रेशर की ओर से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में चार अज्ञात लोग मिले। अपरिचित होने के कारण प्रमोद ने उनसे जाने के लिए कहा।
प्रमोद और राहुल वहां से निकलकर जब कुछ आगे मेन रोड पर पहुंचे, तो वही चारों लोग दोबारा सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शी राहुल के अनुसार प्रमोद ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति ने अचानक चाकू निकालकर प्रमोद के सीने पर तीन से चार बार वार कर दिए। हमला इतना तेज था कि प्रमोद मौके पर ही गिर पड़ा।
ये भी पढ़ें: Bhind News: SBI अधिकारी बनकर TI से ओटीपी मांगा, थाना प्रभारी ने सूझबूझ से पकड़ी चाल, 20 मिनट में लोकेशन ट्रेस
जब तक राहुल कुछ समझ पाता सभी आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे। इसके बाद राहुल ने तुरंत परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही खिमलासा थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और घायल प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार सुबह अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि मामला गंभीर है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे बसारी टोल नाके से पहले की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रमोद राजपूत पिता जगत सिंह राजपूत अपने दोस्त राहुल कुर्मी के साथ क्रेशर की ओर से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में चार अज्ञात लोग मिले। अपरिचित होने के कारण प्रमोद ने उनसे जाने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रमोद और राहुल वहां से निकलकर जब कुछ आगे मेन रोड पर पहुंचे, तो वही चारों लोग दोबारा सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शी राहुल के अनुसार प्रमोद ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति ने अचानक चाकू निकालकर प्रमोद के सीने पर तीन से चार बार वार कर दिए। हमला इतना तेज था कि प्रमोद मौके पर ही गिर पड़ा।
ये भी पढ़ें: Bhind News: SBI अधिकारी बनकर TI से ओटीपी मांगा, थाना प्रभारी ने सूझबूझ से पकड़ी चाल, 20 मिनट में लोकेशन ट्रेस
जब तक राहुल कुछ समझ पाता सभी आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे। इसके बाद राहुल ने तुरंत परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही खिमलासा थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और घायल प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार सुबह अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि मामला गंभीर है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X