सब्सक्राइब करें

MP News: कुबेरेश्वर धाम की कांवड़ यात्रा में फिर दो की मौत, अब तक चार लोग गंवा चुके जान; कई हो रहे घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Wed, 06 Aug 2025 07:48 PM IST
सार

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पं. प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकली कांवड़ यात्रा में दो दिन में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ढाई लाख से अधिक लोग शामिल हुए। भारी भीड़, अव्यवस्था और भगदड़ के बीच  सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई। 

विज्ञापन
KANWAD YATRA: Tragedy in Kubeshwar Dham, 4 Devotees Die in 2 Days Amidst Overcrowded Kanwar Yatra Chaos
सीहोर में कांवड़ यात्रा के दौरान अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। - फोटो : अमर उजाला

सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में बुधवार को कांवड़ यात्रा का विशाल आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से करीब ढाई लाख श्रद्धालु शामिल हुए। हालांकि दूसरे दिन भी दो लोगों की जान चली गई। अब तक चार की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन इन्हें सामान्य मौत ही बता रहा है। 



भक्ति और भीड़ के इस समागम के बीच दो दिन में चार श्रद्धालुओं की मौत ने आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को गुजरात के चतुर सिंह (50) और हरियाणा के ईश्वर सिंह यादव (65) की मौत अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य बिगड़ने से हो गई। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार को हरियाणा की सुनीता हाईवे पर गिरकर घायल हो गई, वहीं मथुरा की पूजा सैनी और नागपुर की मनीषा भी भीड़ में गिरकर बेहोश हो गईं। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मंगलवार की भगदड़ में भी 10 अन्य श्रद्धालु घायल हुए थे। इनमें कुछ की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। ज्ञात रहे कि मंगलवार को धक्कामुक्की और भगदड़ में दो महिलाओं जसवंती बेन (राजकोट) और संगीता गुप्ता (फिरोजाबाद) की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर कांवड़ यात्रा का आयोजन आज, उमड़ा जनसैलाब; रेलवे ने बढ़ाई और ट्रेनें

Trending Videos
KANWAD YATRA: Tragedy in Kubeshwar Dham, 4 Devotees Die in 2 Days Amidst Overcrowded Kanwar Yatra Chaos
कुबेरेश्वर धाम की कांवड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब - फोटो : अमर उजाला

प्रशासन का अपना तर्क
मामले में प्रशासन की ओर से जानकारी साझा की गई। उसमें लिखा है कि 06 अगस्त 2025 को सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए दो श्रद्धालुओं का अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है। चतुरभाई का 06 अगस्त को लगभग दोपहर 12 बजे अस्पताल के पीछे स्थित आनंद होटल के पास अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था तथा ईश्वर सिंह यादव का भी 06 अगस्त को ही लगभग शाम 04 बजे कुबेरेश्वर धाम में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। 

मंगलवार को हई मौतों पर सीहोर कलेक्टर बाला गुरु के और एसपी दीपक शुक्ला ने बुधवार को बयान जारी कर दोनों श्रद्धालुओं की मौत को स्वास्थ्य कारणों से हुई प्राकृतिक मौत बताया। प्रशासन ने कहा कि कोई भगदड़ नहीं हुई, बल्कि दोनों की हालत पहले से ही खराब थी। हालांकि यह बयान श्रद्धालुओं और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुभवों से मेल नहीं खाता।

ये भी पढ़ें- कुबेरेश्वर धाम हादसे के बाद दस घंटे पहले ही हाईवे डायवर्ट, स्कूलों में अवकाश घोषित

विज्ञापन
विज्ञापन
KANWAD YATRA: Tragedy in Kubeshwar Dham, 4 Devotees Die in 2 Days Amidst Overcrowded Kanwar Yatra Chaos
कांवड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल रहे - फोटो : अमर उजाला
पंडित प्रदीप मिश्रा भी रहे शामिल
कांवड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं शामिल रहे। उन्होंने शिव पुराण का उल्लेख करते हुए कहा, श्रावण मास शिव युग की वापसी है। इस मास में किया गया हर कर्म हजार गुना फल देता है। यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई, जिसने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। यात्रा मार्ग पर 300 से ज्यादा सेवा पंडालों की व्यवस्था की गई थी, जहां श्रद्धालुओं को जल, भोजन और विश्राम की सुविधा दी गई। 12 राज्यों से आए भक्तों ने अपने-अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से यात्रा की शोभा बढ़ाई। ढोल-नगाड़ों की गूंज और झांकियों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

 
KANWAD YATRA: Tragedy in Kubeshwar Dham, 4 Devotees Die in 2 Days Amidst Overcrowded Kanwar Yatra Chaos
बुधवार को कांवड़ या्त्रा में मारे गए दोनों शख्स - फोटो : सोशल मीडिया
प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी, ट्रैफिक डायवर्जन फेल
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई थी, लेकिन वह पूरी तरह फेल साबित हुई। इंदौर-भोपाल हाईवे पर 6 घंटे तक जाम लगा रहा। वाहन रेंगते रहे और श्रद्धालु फंसे रहे। स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्टर्स ने प्रशासन की तैयारी पर सवाल खड़े किए। सीवन घाट से कुबेरेश्वर धाम तक पुलिस बल और स्वयंसेवक लगातार तैनात रहे। नदी किनारे माइक से लगातार घोषणाएं की जाती रहीं, फिर भी इतनी विशाल भीड़ को संभालना मुश्किल साबित हुआ। हर मोड़ पर अफरातफरी का माहौल रहा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed