{"_id":"684819d9b7bf0901be0994d4","slug":"sehore-news-17-new-ration-shops-will-open-in-bhaironda-women-groups-will-get-special-benefits-sehore-news-c-1-1-noi1381-3044317-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore news: भैरूंदा में खुलेंगी 17 नई राशन दुकानें, महिला समूहों को मिलेगा विशेष लाभ; खत्म होगी समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore news: भैरूंदा में खुलेंगी 17 नई राशन दुकानें, महिला समूहों को मिलेगा विशेष लाभ; खत्म होगी समस्याएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Tue, 10 Jun 2025 05:30 PM IST
सार
Sehore: सहकारिता विभाग द्वारा जारी प्रारंभिक सूची के आधार पर, अब इन नई दुकानों के लिए योग्य संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 17 दुकानों में से एक-तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं को आवंटित की जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आम जनता को किफायती दरों पर अनाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भैरूंदा अनुभाग में 17 नई शासकीय उचित मूल्य दुकानें (राशन की दुकानें) खोलने का फैसला किया है। यह फैसला उन ग्राम पंचायतों के लिए लिया गया है जहाँ वर्तमान में एक ही विक्रेता कई दुकानों का संचालन करता चला आ रहा है।
सहकारिता विभाग द्वारा जारी प्रारंभिक सूची के आधार पर, अब इन नई दुकानों के लिए योग्य संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 17 दुकानों में से एक-तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं को आवंटित की जाएंगी। इतना ही नहीं, इन दुकानों पर विक्रेता भी महिला ही होगी, जो स्थानीय स्तर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। लोगों का कहना है महिलाओं के राशन दुकान संचालन से भ्रष्टाचार भी कम होगा। कई बार राशन दुकानों की सामग्री बाजार में विक्रय के लिए पहुंच जाती है और राशन उपभोक्ता को राशन नहीं आने का कह दिया जाता है।
पढ़ें; अनियंत्रित होकर तीन गाड़ियों की भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत... छह लोग हुए घायल; जांच जारी
यह कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए उपभोक्ता सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, विपणन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, शासन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह, वन समिति (वन सुरक्षा समिति), संयुक्त वन प्रबंधन समितियां आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए समितियों का एक साल पुराना पंजीयन होना आवश्यक है। समितियां 8 से 20 जून तक दुकान आवंटन के लिए आवेदन कर सकती है।
इन गांवो में खुलेंगी दुकानें, खत्म होंगी ग्रामीणों की समस्याएं
भैरूंदा ब्लॉक के तहत कुल 17 नई शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानें खुलेंगी। इसके लिए खाद्य विभाग के द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जिन ग्राम पंचायतों में दुकानों का आवंटन होना हैं उनमें प्रमुख रूप से रफीकगंज, झाली, ससली, छापरी, सेमलपानी कदीम, बगवाड़ा, हमीदगंज, सुकरवास, छिदगांव काछी, इटावाखुर्द, बरखेडी, धौलपुर, सातदेव, डाबरी, सनकोटा और पिपलानी शामिल हैं।
Trending Videos
सहकारिता विभाग द्वारा जारी प्रारंभिक सूची के आधार पर, अब इन नई दुकानों के लिए योग्य संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 17 दुकानों में से एक-तिहाई दुकानें महिला संस्थाओं को आवंटित की जाएंगी। इतना ही नहीं, इन दुकानों पर विक्रेता भी महिला ही होगी, जो स्थानीय स्तर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। लोगों का कहना है महिलाओं के राशन दुकान संचालन से भ्रष्टाचार भी कम होगा। कई बार राशन दुकानों की सामग्री बाजार में विक्रय के लिए पहुंच जाती है और राशन उपभोक्ता को राशन नहीं आने का कह दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; अनियंत्रित होकर तीन गाड़ियों की भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत... छह लोग हुए घायल; जांच जारी
यह कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए उपभोक्ता सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, विपणन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, शासन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह, वन समिति (वन सुरक्षा समिति), संयुक्त वन प्रबंधन समितियां आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए समितियों का एक साल पुराना पंजीयन होना आवश्यक है। समितियां 8 से 20 जून तक दुकान आवंटन के लिए आवेदन कर सकती है।
इन गांवो में खुलेंगी दुकानें, खत्म होंगी ग्रामीणों की समस्याएं
भैरूंदा ब्लॉक के तहत कुल 17 नई शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानें खुलेंगी। इसके लिए खाद्य विभाग के द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जिन ग्राम पंचायतों में दुकानों का आवंटन होना हैं उनमें प्रमुख रूप से रफीकगंज, झाली, ससली, छापरी, सेमलपानी कदीम, बगवाड़ा, हमीदगंज, सुकरवास, छिदगांव काछी, इटावाखुर्द, बरखेडी, धौलपुर, सातदेव, डाबरी, सनकोटा और पिपलानी शामिल हैं।

कमेंट
कमेंट X