सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News ›   Sehore VIT incident: Minister in charge takes cognizance of students falling ill news in hindi

सीहोर VIT कांड: प्रभारी मंत्री ने छात्रों के बीमार होने की घटना पर लिया संज्ञान, प्रशासन को दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 26 Nov 2025 05:00 PM IST
सार

Sehore: मंत्री ने कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए संस्थान में कुछ दिनों के लिए अवकाश घोषित करने को भी कहा, ताकि विद्यार्थी आराम कर सकें और स्थिति सामान्य होने पर सहज रूप से वापस लौट सकें।

विज्ञापन
Sehore VIT incident: Minister in charge takes cognizance of students falling ill news in hindi
प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीहोर जिले के कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में दूषित भोजन सेवन से कई छात्रों के बीमार होने और उनके द्वारा प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिलने पर प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने घटना पर तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने सीहोर कलेक्टर बालागुरू के., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला तथा कॉलेज प्रबंधन से प्रकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंत्री गौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज परिसर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं तथा सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए।

Trending Videos


पढ़ें; ग्वालियर लाइब्रेरी में सुरक्षित संविधान की मूल प्रति बनी आकर्षण का केंद्र, संविधान दिवस पर युवाओं की भीड़
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए संस्थान में कुछ दिनों के लिए अवकाश घोषित करने को भी कहा, ताकि विद्यार्थी आराम कर सकें और स्थिति सामान्य होने पर सहज रूप से वापस लौट सकें।

प्रभारी मंत्री ने आदेश दिया कि कॉलेज की मेस और भोजन व्यवस्था का तत्काल निरीक्षण कर सुधार किया जाए तथा भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सुचारू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। घटना के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक दल कॉलेज पहुंचा तथा स्थिति को नियंत्रित किया। मंत्री ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed