{"_id":"67de9f421f0f72a5b00201f6","slug":"shivpuri-madhav-national-park-in-tiger-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-2751226-2025-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: बाघों की बढ़ती संख्या से लोगों को पसंद आ रहा माधव टाइगर रिजर्व, दस दिन में पहुंंचे 411 पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: बाघों की बढ़ती संख्या से लोगों को पसंद आ रहा माधव टाइगर रिजर्व, दस दिन में पहुंंचे 411 पर्यटक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Sat, 22 Mar 2025 06:07 PM IST
सार
वर्तमान में पार्क में कुल 6 टाइगर हैं, जिनमें एक नई बाघिन को 10 मार्च को छोड़ा गया था। पहले से मौजूद दो मादा और एक नर टाइगर में से एक मादा बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि मार्च के अंत तक एक और नर बाघ लाया जाएगा, जिसे बांधवगढ़ या पेंच टाइगर रिजर्व से लाने की योजना है।
विज्ञापन
नेशनल पार्क में दहाड़ लगाता टाइगर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को नौवां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। यहां पर लाए गए टाइगरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आने लगे हैं। अच्छी बात यह है कि बीते 10 दिन में 411 पर्यटक यहां पर टाइगरों का दीदार करने के लिए आए। हालांकि अभी कुछ ही पर्यटकों को टाइगर के दीदार हुए हैं। एक पर्यटक ने तो टाइगर को अपने कैमरे में शिकार करते हुए कैद कर लिया। इसका फोटो भी वायरल हुआ। वहीं, इस पर्यटक ने टाइगर रिजर्व प्रबंधन को पार्क घूमने के दौरान हुए अनुभवों से अवगत कराया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि अब बाघों की संख्या बढ़ने से सैलानियों की भी संख्या बढ़ने लगी है।
Trending Videos
पार्क में हुए छह टाइगर
इस समय पार्क में कुल छह टाइगर हैं। कुछ दिन पहले सीएम मोहन यादव और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां पर एक मादा बाघ को छोड़ा था। इस मादा बाघ को पार्क में छोड़े जाने के बाद अब पार्क में बाघों की संख्या 6 हो गई है। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में दो साल पहले भी तीन टाइगर लाए गए थे, जिसमें दो मादा टाइगर और एक नर टाइगर लाया गया था। एक मादा टाईगर ने यहां पर दो शावकों को जन्म दिया है। इस तरह से अब यहां पर बाघों की संख्या 6 हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'सरकारी नौकरी सबको नहीं, लेकिन रोजगार के अवसर दे रहे हैं', बजट चर्चा पर बोले रवि शंकर प्रसाद
एक और टाइगर लाया जाएगा
10 मार्च को माधव टाइगर रिजर्व के अंदर पूर्वी क्षेत्र में पन्ना से लाकर छोड़ी गई बाघिन को देखने पिछले 10 दिन में 411 पर्यटक पहुंचे हैं। टाइगर छोड़े जाने के बाद पर्यटकों की यह संख्या अभी तक के इतिहास में सबसे अधिक है। इन पर्यटकों में जिले के अलावा दूसरे राज्यों और अन्य शहरों के पर्यटक भी शामिल हैं। पार्क अधिकारियों ने बताया है कि आने वाले समय में एक टाइगर और लाने की प्रक्रिया चल रही है। 10 मार्च को लाई गई इस बाघिन का साथ देने के लिए मार्च के आखिरी सप्ताह में इसी क्षेत्र में एक नर बाघ को छोड़ा जाएगा और यह बाघ प्रदेश के बाधवगढ़ या पेंच टाइगर रिजर्व से आ सकता है। दोनों ही जगह बाघ को पकड़ने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें- तापमान में बार बार गिरावट और वृद्धि, जानिए क्यों बदल रहा इंदौर का मौसम
1200 किमी का कोर एरिया जुड़ा
पहले माधव नेशनल पार्क जो कि अब माधव टाइगर रिजर्व के रूप में जाना जा रहा है। पहले इसका क्षेत्रफल जहां 375 वर्ग किमी का था, अब इसमें 1200 किमी का कोर एरिया जुड़ गया है। इससे इस पूरे रिजर्व में मोहना तक का क्षेत्र आ गया है। कई गांव भी इसमें जुड़ गए हैं। टाइगर रिजर्व बनने के बाद कई अन्य काम भी बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं। आगामी समय में यहां पर सफारी वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को यहां पर गाइड के रूप में रोजगार भी मिलेगा।

कमेंट
कमेंट X