{"_id":"685632357e489b60e705218a","slug":"venue-changed-due-to-rain-yoga-day-celebrations-held-at-manas-bhawan-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3083512-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: बारिश नहीं रोक पाई योग, सांसद बोले- बदलना पड़ा आयोजन स्थल पर योग की भावना नहीं बदली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: बारिश नहीं रोक पाई योग, सांसद बोले- बदलना पड़ा आयोजन स्थल पर योग की भावना नहीं बदली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी
Published by: सीधी ब्यूरो
Updated Sat, 21 Jun 2025 10:20 AM IST
सार
बारिश के कारण निर्धारित स्थल से बदलकर मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम में केवल शासकीय अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यह जिले का अब तक का सबसे छोटा योग आयोजन रहा।
विज्ञापन
मानस भवन में योग कार्यक्रम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीधी जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार खास रहा। शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते निर्धारित कार्यक्रम स्थल को बदलकर मानस भवन में योग दिवस का आयोजन किया गया। मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में केवल शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के साथ हुई, जिसे उपस्थितजनों ने बड़े ध्यान से सुना। आयोजन स्थल 60×100 के नार्मल से हॉल में आयोजित किया गया, जो सीधी जिले का अब तक का सबसे छोटा योग का आयोजन माना जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, जिले के तमाम विभागों के प्रमुख और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि बारिश के कारण आयोजन स्थल में बदलाव करना पड़ा है, लेकिन योग की भावना नहीं बदली है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि सभी अपने-अपने घरों या सूखे स्थानों पर योग कर स्वास्थ्य लाभ लें।
ये भी पढ़ें-कायस्थ समाज ने जलाया पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला, कहा- माफीनामे से नहीं चलेगा काम, रखी ये मांग
कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार को विशेष रूप से समझाया गया। यह बताया गया कि सूर्यनमस्कार योग का एक संपूर्ण व्यायाम है, जिसमें 12 शारीरिक मुद्राएं होती हैं। इससे शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है, पाचन तंत्र मजबूत बनता है और मानसिक शांति मिलती है। यह न केवल शरीर को लचीलापन प्रदान करता है बल्कि आत्मिक ऊर्जा भी जागृत करता है। नियमित सूर्यनमस्कार करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति ऊर्जावान महसूस करता है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, जिले के तमाम विभागों के प्रमुख और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि बारिश के कारण आयोजन स्थल में बदलाव करना पड़ा है, लेकिन योग की भावना नहीं बदली है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि सभी अपने-अपने घरों या सूखे स्थानों पर योग कर स्वास्थ्य लाभ लें।
ये भी पढ़ें-कायस्थ समाज ने जलाया पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला, कहा- माफीनामे से नहीं चलेगा काम, रखी ये मांग
कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार को विशेष रूप से समझाया गया। यह बताया गया कि सूर्यनमस्कार योग का एक संपूर्ण व्यायाम है, जिसमें 12 शारीरिक मुद्राएं होती हैं। इससे शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है, पाचन तंत्र मजबूत बनता है और मानसिक शांति मिलती है। यह न केवल शरीर को लचीलापन प्रदान करता है बल्कि आत्मिक ऊर्जा भी जागृत करता है। नियमित सूर्यनमस्कार करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति ऊर्जावान महसूस करता है।

कमेंट
कमेंट X