{"_id":"65c864a05220674ddd0e2c6f","slug":"supervisor-of-harda-blast-factory-arrested-from-khandwa-hindi-news-2024-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harda: ब्लास्ट से जुड़े फैक्टरी के सुपरवाइजर खंडवा में काट रहे थे फरारी, अब गिरफ्तार, मालिक की रिमांड भी मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda: ब्लास्ट से जुड़े फैक्टरी के सुपरवाइजर खंडवा में काट रहे थे फरारी, अब गिरफ्तार, मालिक की रिमांड भी मंजूर
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 11 Feb 2024 11:39 AM IST
सार
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। वे फैक्टरी में सुपरवाइजर का काम करते थे, जो विस्फोट होने के बाद से लगातार फरार थे और खंडवा में छिपकर रह रहे थे। जिन्हें हरदा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
गिरफ्तार किए गए आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद से इसके मालिकों और फैक्टरी से जुड़े लोगों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। शनिवार को पुलिस ने फैक्टरी से जुड़े दो और आरोपियों जिनमें सुपरवाइजर आशीष राधा कृष्ण तमखाने और अमन राधा कृष्ण तमखाने को खंडवा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी और फैक्टरी के मालिक राजेश अग्रवाल और उसके भाई सोमेश अग्रवाल समेत ड्राइवर रफीक खान को गिरफ्तार कर चुकी है।
Trending Videos
गिरफ्तार किए गए आशीष तमखाने और अमन तमखाने सगे भाई हैं। दोनों फैक्टरी में सुपरवाइजर का काम करते थे, जो विस्फोट होने के बाद से लगातार फरार थे और खंडवा में छिपकर रह रहे थे। जिन्हें हरदा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस रिमांड पर भेजा गया
इससे पहले पुलिस से बचकर फरार हो रहे मुख्य आरोपी के पार्टनर और फैक्टरी मालिक सोमेश अग्रवाल को शनिवार को हरदा के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। पुलिस की मांग पर हरदा कोर्ट के न्यायाधीश केके वर्मा ने उसे 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

कमेंट
कमेंट X