{"_id":"6804d4dae06ed759b2062df5","slug":"rape-of-a-minor-resulted-in-pregnancy-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2854420-2025-04-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: किशोरी से बार-बार दुष्कर्म, गर्भवती होने पर दवा खिलाई, तबीयत बिगड़ी, दबंग ने महीनों तक घर में बंद रखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: किशोरी से बार-बार दुष्कर्म, गर्भवती होने पर दवा खिलाई, तबीयत बिगड़ी, दबंग ने महीनों तक घर में बंद रखा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीमकगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 20 Apr 2025 11:11 PM IST
सार
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी चुन्नू राजा गांव का दबंग है। उसने नाबालिग को पिछले तीने महीने से कमरे में बंद कर रखा था, वह उसे बाहर नहीं निकलने देता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
विज्ञापन
महिला से दुष्कर्म। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिले में एक 14 साल की किशोरी के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया गया। इससे वह गर्भवती हो गई, आरोपी ने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद गर्भ गिराने के लिए उसे गोलियां खिला दी। गोली खाने के बाद किशोरी को ब्लीडिंग शुरू हो गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़िता के पिता ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को बड़ा गांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: प्रेम विवाह कर जिसे पढ़ाया क्या वो पत्नी जज के साथ रह रही? महिला और युवक के जज पर गंभीर आरोप; जानें मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, मामला बड़ागांव पुलिस थाना का है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी चुन्नू राजा गांव का दबंग है। उसने नाबालिग को पिछले तीने महीने से कमरे में बंद कर रखा था, वह उसे बाहर नहीं निकलने देता था। आरोपी चुन्नू किशोरी के पिता को लगातार धमकी भी देता था। पीड़िता की हालत देखकर उसके पिता ने किसी तरह यह बात गांव के सरपंच को बताई, जिसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच करके नाबालिग को कमरे के बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी चुन्नू उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देता था। वह खुद दिव्यांग है, इसलिए कुछ नहीं कर सका। आखिर में तंग आकर उसने सरपंच से मदद की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में दोहरा हत्याकांड, मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, एक शव घर में, दूसरा गली में मिला; जानें मामला
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी चुन्नी राजा को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट
कमेंट X