{"_id":"6801f00104704552150f3dc1","slug":"sub-inspector-given-final-farewell-at-police-line-tikamgarh-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2847230-2025-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News:गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दिवंगत सब इंस्पेक्टर को दी गई विदाई, ड्यूटी के दौरान हादसे में हुआ था निधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News:गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दिवंगत सब इंस्पेक्टर को दी गई विदाई, ड्यूटी के दौरान हादसे में हुआ था निधन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़
Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 18 Apr 2025 01:10 PM IST
सार
टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नाथूराम कोल का सड़क हादसे में घायल होने के बाद निधन हो गया। वे विभागीय कार्य से बाइक से बड़ागांव जा रहे थे, तभी सागर रोड पर एक ट्रक की टक्कर से वे और एक रक्षा समिति के सिपाही घायल हो गए थे।
विज्ञापन
अंतिम विदाई देते पुलिस अधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने शुक्रवार की सुबह बताया कि टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर नाथूराम कोल पदस्थ थे, जो विभागीय काम से टीकमगढ़ से अपनी बाइक से बड़ा गांव जा रहे थे। तभी सागर रोड पर एक ट्रक की टक्कर से वह घायल हो गए थे और उनके साथ एक रक्षा समिति का सिपाही भी था। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार बड़गांव में दिया गया। इसके बाद टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया था, जहां हालात गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान रात्रि में सब इंस्पेक्टर नाथूराम की मौत हो गई। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम हुआ और पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन टीकमगढ़ लाया गया।
पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सब इंस्पेक्टर नाथूराम को पुलिस लाइन टीकमगढ़ में गार्ड ऑफ होना दिया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनकी जन्म भूमि के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें- वित्तीय अनियमितताओं के आरोप के बाद हाउसिंग बोर्ड की वरिष्ठ लेखा अधिकारी अल्पना ओझा को हटाया
मैहर में होगा अंतिम संस्कार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बड़ागांव में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नाथूराम मैहर के रहने वाले थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से उनके पार्थिव शरीर को मैहर भेजा गया है जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सीएम के लांच किए पोर्टल पर अधिकारी नहीं दिखा रहे रुचि, अब लटकी निलंबन की तलवार, क्या है मामला
शहीद का मिलेगा दर्ज
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर नाथूराम को शहीद का दर्जा दिया जाए क्योंकि नाथूराम विभागीय काम से ऑन ड्यूटी टीकमगढ़ से बड़ा गांव जा रहे थे तभी वह दुर्घटना में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी झांसी में मौत हो गई
रक्षा समिति के जवान की हालत नाजुक
टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के साथ बाइक पर सवार रक्षा समिति के सदस्य जवान रईस वंशकार की हालत भी गंभीर बनी हुई है और पुलिस अधिकारी लगातार उसपर निगरानी रख रहे हैं उन्होंने बताया कि उसका इलाज झांसी में चल रहा है और पुलिस अधिकारी लगातार उनके परिवार और डॉक्टर के संपर्क में है
Trending Videos
पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सब इंस्पेक्टर नाथूराम को पुलिस लाइन टीकमगढ़ में गार्ड ऑफ होना दिया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ जिला पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनकी जन्म भूमि के लिए रवाना किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- वित्तीय अनियमितताओं के आरोप के बाद हाउसिंग बोर्ड की वरिष्ठ लेखा अधिकारी अल्पना ओझा को हटाया
मैहर में होगा अंतिम संस्कार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बड़ागांव में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नाथूराम मैहर के रहने वाले थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से उनके पार्थिव शरीर को मैहर भेजा गया है जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सीएम के लांच किए पोर्टल पर अधिकारी नहीं दिखा रहे रुचि, अब लटकी निलंबन की तलवार, क्या है मामला
शहीद का मिलेगा दर्ज
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर नाथूराम को शहीद का दर्जा दिया जाए क्योंकि नाथूराम विभागीय काम से ऑन ड्यूटी टीकमगढ़ से बड़ा गांव जा रहे थे तभी वह दुर्घटना में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी झांसी में मौत हो गई
रक्षा समिति के जवान की हालत नाजुक
टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने बताया कि सब इंस्पेक्टर के साथ बाइक पर सवार रक्षा समिति के सदस्य जवान रईस वंशकार की हालत भी गंभीर बनी हुई है और पुलिस अधिकारी लगातार उसपर निगरानी रख रहे हैं उन्होंने बताया कि उसका इलाज झांसी में चल रहा है और पुलिस अधिकारी लगातार उनके परिवार और डॉक्टर के संपर्क में है

कमेंट
कमेंट X