Tikamgarh: पुलिस चौकी पर ग्रामीणों का हमला, जमकर की तोड़फोड़; हत्या का मामला दर्ज करने की कर रहे थे मांग
MP: ग्रामीण मृतक का शव लेकर पुलिस चौकी जेवर पहुंच गए और वहां ट्रैक्टर संचालक व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ बढ़ती गई, लेकिन पुलिस बल की संख्या कम थी। इसी दौरान कुछ नशे में धुत ग्रामीणों ने अचानक चौकी पर हमला कर दिया।

विस्तार

जिले की चंदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेवर गांव में उस समय हालात बेकाबू हो गए जब ग्रामीणों ने एक युवक की मौत के बाद पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की और चौकी प्रभारी के कक्ष की कुर्सियां और शीशे तोड़ डाले। हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को जेवर गांव निवासी आकाश अहिरवार रेत निकालने नाले पर गया था, जहां मिट्टी धंसकने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बुधवार को आकाश की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण मृतक का शव लेकर पुलिस चौकी जेवर पहुंच गए और वहां ट्रैक्टर संचालक व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। देखते ही देखते मौके पर भीड़ बढ़ती गई, लेकिन पुलिस बल की संख्या कम थी। इसी दौरान कुछ नशे में धुत ग्रामीणों ने अचानक चौकी पर हमला कर दिया।
पढ़ें: 'ये तो सिंदूर है...अभी मंगलसूत्र बाकी है' एयर स्ट्राइक पर बाबा बागेश्वर बोले; जानें सबकुछ
सूचना मिलते ही जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और चार थानों का बल मौके पर तैनात किया गया है। एसडीओपी ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल यह मामला हत्या नहीं बल्कि लापरवाही का प्रतीत होता है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
एएसपी सीताराम ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने बताया कि हालात पर पुलिस की कड़ी नजर है और अभी वहां शांति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चौकी में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।